New Delhi, 26 सितंबर . नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने Friday को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक आतंकी ऑपरेटिव की अचल संपत्ति जब्त की. यह ऑपरेटिव कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई में शामिल था.
जम्मू में एनआईए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर एजेंसी ने तारिक अहमद मीर की अचल संपत्ति जब्त कर ली. तारिक पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है और उसे अप्रैल 2025 में आरसी-01/2020/एनआईए/जेएमयू मामले में गिरफ्तार किया गया था.
जब्त की गई संपत्तियों में शोपियां जिले के मलडेरा गांव में सर्वे नंबर 82 मीटर के तहत 780 वर्ग फुट जमीन पर बना एक मंजिला मकान और इसी गांव में सर्वे नंबर 74 मीटर के तहत 8 मरला जमीन शामिल है. यह जमीन बाग-बगीचे के रूप में है.
हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी सैयद नवीद मुश्ताक के साथी तारिक को अक्टूबर 2024 में आईपीसी, आर्म्स एक्ट और यूएपीए के विभिन्न सेक्शन के तहत एनआईए स्पेशल कोर्ट, जम्मू में आरोपी बनाया गया था.
Friday की यह कार्रवाई कश्मीर में India की शांति, स्थिरता और सद्भाव को बिगाड़ने के मकसद से काम कर रहे आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एनआईए की लगातार कार्रवाई का हिस्सा है.
–
डीकेपी/
You may also like
दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संत-महंतों के साथ प्रशासन ने की बैठक
पिता ने बेटी के दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ की बर्बरता, मामला सामने आया
भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं करोड़पति
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया