Next Story
Newszop

मोदी सरकार गुनहगारों को विदेशों से ला रही, कांग्रेस के समय होते थे बम धमाके : अनुराग ठाकुर

Send Push

हमीरपुर, 10 अप्रैल . पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी पर झूठ फैलाने, वादे पूरे न करने और वक्फ बोर्ड के माध्यम से गलत लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप लगाए.

अनुराग ठाकुर ने उनके पिता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा, “कांग्रेस के कार्यकाल में देश में बम धमाके होते थे, लेकिन अब मोदी सरकार गुनहगारों को विदेशों से पकड़कर भारत ला रही है और उन्हें न्याय दिलाने का काम कर रही है. आज अपराधी बच नहीं सकते, चाहे वह कहीं भी छिपे हों. कांग्रेस के वक्त देश आतंकवाद से त्रस्त था, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार हुआ है.”

कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. समीरपुर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और बधाई गीत गाकर पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया. अनुराग ठाकुर ने अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धूमल आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. हर वर्ष यह दृश्य बताता है कि जनता का प्यार आज भी उनके साथ है. कार्यक्रम में हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा, धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा, और प्रदेश भर से आए भाजपा नेताओं ने भी धूमल को शुभकामनाएं दीं.

अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कांग्रेस अधिवेशन में गारंटियों को पूरा करने के दावे को झूठा करार दिया. उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने कौन सी गारंटी पूरी की? प्रदेश की जनता को अब जवाब चाहिए. केवल भाषण देने से विकास नहीं होता. कांग्रेस नेताओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल की दिल खोलकर मदद करती है, लेकिन कांग्रेस नेता धन्यवाद देने की बजाय दिल्ली जाकर फोटो खिंचवाकर गुमराह करने वाले बयान देते हैं.

वक्फ बोर्ड से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने वक्फ बोर्ड के माध्यम से कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाया, जबकि मुस्लिम समाज के हित की बात केवल कागजों में रही. उन्होंने कहा कि सच्चर समिति की रिपोर्ट को कांग्रेस सरकार ने दबा दिया, लेकिन मोदी सरकार वक्फ बोर्ड से जुड़ी कमियों को दूर कर, उसमें पारदर्शिता लाई है. अब बोर्ड की आय मुस्लिम समाज के उत्थान में इस्तेमाल होगी, किसी विशेष वर्ग के हित में नहीं.

पीएसके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now