Top News
Next Story
Newszop

हरियाणा में बन रही कांग्रेस की सरकार, मिल रहा जनता का समर्थन : भूपिंदर सिंह हुड्डा

Send Push

अंबाला, 23 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा अंबाला पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, मैं हरियाणा के गांव-गांव शहर-शहर घूम रहा हूं. कांग्रेस पार्टी को भारी जन समर्थन मिल रहा है. मैं कह सकता हूं कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बन रही है. जहां जाता हूं वहां से एक ही आवाज आ रही है, कांग्रेस हरियाणा में आ रही है और भाजपा हरियाणा से जा रही है.

हुड्डा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को समर्थन देने का मन इसलिए बनाया क्योंकि, उसने देख लिया है कि किस सरकार ने उनके लिए क्‍या काम किया. जनता भाजपा की सरकार से परेशान हो गई है.

जनता को कांग्रेस का शासन पसंद आया है. जब हम साल 2014 में सरकार से हटे तब, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और खेलों में हरियाणा नंबर एक था. आज 10 साल बाद हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई में नंबर-1 है. यहां कानून व्यवस्था नाम की चीज ही नहीं है.

अपराध तेजी से बढ़ रहा है. पहलवान बेटियों को अब तक न्याय नहीं मिला है. इसलिए अब लोगों ने मन बना लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लानी है. हरियाणा की ओर पूरा देश देख रहा है कि यहां की जनता क्या फैसला लेने वाली है.

केंद्र सरकार कृषि कानून लेकर आई. किसानों ने एक साल तक संघर्ष किया. इसका असर यह हुआ कि केंद्र सरकार को नए कृषि कानून को वापस लेना पड़ा. यह हरियाणा की शक्ति है.

हुड्डा ने कहा, विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो गारंटी दी है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि वे सभी गारंटी सरकार बनने के बाद पूरी की जाएगी. कांग्रेस की सरकार आने के बाद दो लाख युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी.

बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/

The post हरियाणा में बन रही कांग्रेस की सरकार, मिल रहा जनता का समर्थन : भूपिंदर सिंह हुड्डा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now