अजमेर, 12 जुलाई . राजस्थान के अजमेर में 16वां रोजगार मेला आयोजित हुआ. रोजगार मेले के तहत रेलवे, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग व गृह मंत्रालय के कुल 128 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है.
इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और अजमेर के डीआरएम राजू भूतड़ा भी उपस्थित रहे.
मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा सशक्तीकरण की दृष्टि का एक प्रमुख हिस्सा है. केंद्र सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है और युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी सेवाओं में स्थान मिल रहा है. केंद्र सरकार ने कहा है कि 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, इसी के तहत यह 16वां चरण है. साल 2047 तक देश को विकसित बनाने का पीएम का सपना है.
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान देश के लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. इसके अलावा किसानों और महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि देश तरक्की की तरफ अग्रसर है. सुपरफास्ट ट्रेन की तरह सुपरफास्ट रोजगार भी मिल रहा है. उन्होंने मोदी सरकार का भी आभार जताया.
अजमेर सहित देशभर के 47 विभिन्न स्थानों पर Saturday को 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रिक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन के पद सहित भारत सरकार के अन्य विभागों में विभिन्न पदों से जुड़े नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.
नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है.
–
एएसएच/एबीएम
The post केंद्र लगातार रोजगार के नए अवसर सृजित कर रहा है : भागीरथ चौधरी first appeared on indias news.
You may also like
विपक्षी दलों को संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं : आरपी सिंह
कर्नाटक मुख्यमंत्री पद विवाद को कांग्रेस सुलझा लेगी : टीएस सिंहदेव
उत्तर प्रदेश : धर्मांतरण कर युवक ने किया निकाह, मिठाई बांटने पर हुआ खुलासा, शिकायत दर्ज
'मिसिंग लिंक परियोजना' से मुंबई-पुणे के बीच की दूरी कम होगी: देवेंद्र फडणवीस
भारत 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर विचार करने को तैयार : पीपी चौधरी (आईएएनएस साक्षात्कार)