Bhopal , 6 नवंबर . चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जा रहा है. चुनाव आयोग की इस पहल पर कई दल सवाल उठा रहे हैं. इसी क्रम में वामपंथी दलों तथा धर्मनिरपेक्ष दलों की Friday को चुनाव आयोग के साथ चर्चा है. एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के साथ होने वाली मुलाकात से पहले प्रदेश के वामपंथी धर्मनिरपेक्ष दलों की बैठक Thursday को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय Bhopal में हुई l
बैठक में चुनाव आयोग द्वारा Madhya Pradesh सहित 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा पर चिंता व्यक्त करते हुए इस प्रक्रिया को लेकर आम मतदाताओं के मन में पैदा हुए संदेहों और बिहार के अनसुलझे सवालों का उत्तर दिए बगैर इस प्रक्रिया को शुरू करने के परिणामों पर चर्चा की गई. इन दलों ने Friday को शाम चार बजे मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात करने का निर्णय लिया है I
मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात से पहले हुई बैठक में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, सीपीआई के राज्य सचिव शैलेंद्र कुमार शैली, Samajwadi Party के रतन लाल बाथम, लोकतांत्रिक Samajwadi Party के राज्य सचिव अजय श्रीवास्तव के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बादल सरोज, जिला सचिव तेज कुमार तिग्गा, पी एन वर्मा और सीपीआई के ए एच सिद्दीकी ने हिस्सा लियाI
विपक्षी दलों का आरोप है कि बिहार के बाद अब Madhya Pradesh सहित 12 राज्यों में एसआईआर की घोषणा समाज के वंचित तबकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और गरीबों को मताधिकार के अधिकार से वंचित कर, मनुवादी व्यवस्था को लागू करने की साजिश का हिस्सा है, जिसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी l
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार एसआईआर से सामने आए भयावह तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रहा है l बिहार में 18 साल से ऊपर की आबादी 8.22 करोड़ है, जबकि मतदाता सूची में सिर्फ 7.42 करोड़ मतदाता हैं l इससे साफ है कि 80 लाख बिहारी मतदाताओं को मताधिकार से वंचित कर दिया गया, जो कुल मतों का 10 प्रतिशत है l यह इसलिए खतरनाक है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनावों में एनडीए और महागठबंधन के मतों में सिर्फ 12678 मतों का मामूली अंतर था l
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




