New Delhi, 5 नवंबर . दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. आज शहर का एक्यूआई 202 दर्ज किया गया, जो पिछले कुछ दिनों से जारी सकारात्मक रुझान को बनाए हुए है.
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली के ये निरंतर सकारात्मक परिणाम जमीनी स्तर पर लागू की जा रही विज्ञान आधारित और संयोजित कार्रवाई का परिणाम हैं.
मंत्री सिरसा ने बताया कि हर दिन दिल्ली की सभी एजेंसियां Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में मिलकर काम कर रही हैं. दिल्ली के एक्यूआई में दिख रहा सुधार अनुशासित और डेटा-आधारित प्रयासों का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि Wednesday को दिल्ली का एक्यूआई 202 दर्ज हुआ है, जबकि 2024 में यह 373, 2023 में 454, 2022 में 381, 2021 में 462, 2020 में 450 और 2019 में 324 था, जो Government की रणनीतिक, विज्ञान-आधारित कार्यप्रणाली से हुए निरंतर सुधार को दर्शाता है.
पर्यावरण मंत्री सिरसा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में डीपीसीसी, एमसीडी, एनडीएमसी, डीसीबी, बीडब्ल्यूडी, डीजेबी, रेवेन्यू, डीएसआईआईसी और डीएमआरसी की टीमों द्वारा पूरे शहर में 500 से अधिक निरीक्षण किए गए. सीएम कार्यालय, डीबीसीसी, डीएसआईआईडीसी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और रेवेन्यू विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी कुछ क्षेत्रों के निरीक्षण में शामिल रहे.
मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में हमारी टीमों ने 387 निर्माण एवं ध्वस्तीकरण साइट्स, 79 म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट स्थानों, 22 डीजी सेट्स और 12 होटल व रेस्टोरेंट्स का निरीक्षण किया ताकि ईंधन उपयोग और धूल नियंत्रण के नियमों की जांच की जा सके. जहां भी उल्लंघन पाया गया, वहां तुरंत कार्रवाई की गई.
सड़क की धूल और वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 90 मीट्रिक टन सड़क धूल एकत्र की गई, 1988 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से सफाई हुई, 1797 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव हुआ, और 5171 किलोमीटर क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन्स से छिड़काव किया गया, जिसमें 1.07 लाख लीटर ट्रीटेड वॉटर का उपयोग हुआ.
उन्होंने कहा कि हमने सभी प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर धूल नियंत्रण और सड़क सफाई कार्यों को और तेज किया है. Chief Minister ने यह सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर एजेंसी लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय रहे.
पिछले 24 घंटों में कुल 9325 वाहन चालान जारी किए गए, 83 ट्रक डायवर्ट किए गए, 454 शिकायतें निपटाई गईं और 2348 मीट्रिक टन सी एंड डी कचरा उठाया गया. इसके साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर 128 अंतरराज्यीय बसों की जांच भी की गई.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित




