मोहाली, 15 अप्रैल . पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला गरमा गया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने एफआईआर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की एफआईआर तो केजरीवाल और भगवंत मान पर भी होनी चाहिए.
कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने से बात करते हुए कहा, “जिस तरह से प्रताप सिंह बाजवा पर एफआईआर की गई है, इस तरीके की 100 एफआईआर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर होनी चाहिए, क्योंकि उनकी तरफ से भी गलत जानकारियां दी गई हैं. दिल्ली चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि हमारे पानी में जहर घोल दिया गया है. जब चुनाव आयोग ने इस मामले पर नोटिस जारी किया तो उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.”
उन्होंने आगे कहा, “इस तरह की एफआईआर पहले भी दर्ज की गई हैं. भारत भूषण आशु, किक्की ढिल्लों और सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन उनका क्या रहा? मुझे लगता है कि यह एफआईआर भी लोटस ऑपरेशन की तरह है, क्योंकि उनके ही विधायक ने बयान दिया था कि 25-25 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. इसका कोई फायदा नहीं होगा. मैं कहूंगा कि अगर भगवंत मान बीजेपी या किसी से भी मिलकर ऐसी बातें करते हैं तो अच्छा नहीं होगा. जनता किसी को माफ नहीं करती है.”
दरअसल, प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ 32 बम वाले बयान के बाद मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बाजवा ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है.
इससे पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, “आप जानते हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने किस तरह से प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ अनुचित तरीके से मामला दर्ज किया है, जो बदले की राजनीति के संकेत देता है. वह अदालत में पेश हुए और हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.”
उन्होंने कहा कि बाजवा के पिता की हत्या हो चुकी है और खुद उन पर भी हमले हो चुके हैं. ऐसे में अगर उन्होंने किसी संभावित खतरे की बात की है तो उसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है.
–
एफएम/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
Pakistan vs Israel: क्या पाकिस्तान गाजा में सेना भेजेगा? जानिए हकीकत और पाकिस्तानी अवाम का भ्रम
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ⑅
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: Online Applications Open Until April 25
बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने, महिला बोली- हम साथ ही रहेंगे, पति को लेकर किए ऐसे-ऐसे खुलासे
17 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से