Next Story
Newszop

ऊंची इमारतों की आग पर रोबोट पाएंगे काबू, ग्रेनो प्राधिकरण खरीदेगा 30 करोड़ के आधुनिक उपकरण

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 4 अप्रैल . ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में अब आग पर काबू पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. जिन जगहों पर अग्निशमन कर्मी नहीं पहुंच सकते, वहां अब रोबोट आग बुझाएंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने जा रहा है. इसके लिए 30 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से उपकरण खरीदे जाएंगे.

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस योजना को मंजूरी दी है और 29 मार्च को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पारित भी कर दिया गया है.

अब उपकरणों की खरीद के लिए तकनीकी समिति का गठन किया जाएगा और टेंडर प्रक्रिया के जरिए यह कार्य पूरा होगा. उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय, लखनऊ की ओर से 16 जनवरी 2025 को एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें सभी जिलों को अग्निशमन विभाग को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत ग्रेटर नोएडा अग्निशमन विभाग ने उपकरणों की सूची बनाकर प्राधिकरण को सौंप दी.

ग्रेटर नोएडा में हाईराइज बिल्डिंगों की संख्या काफी अधिक है. इसके साथ ही घनी आबादी और संकरे रास्तों वाले गांव भी मौजूद हैं, जहां आग लगने की घटनाएं आम हैं. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक अग्निशमन उपकरण खरीदे जा रहे हैं. प्रस्तावित उपकरणों में एक रोबोट फायर भी शामिल है, जो उन जगहों पर आग बुझाने में सक्षम होगा, जहां इंसानी पहुंच संभव नहीं है.

इसके अलावा फोम टेंडर, हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल, वाटर बाउजर, वाटर मिस्ट, कटिंग टूल्स, प्रॉक्सीमिटी सूट, केमिकल सूट और अन्य उपकरण शामिल हैं.

उदाहरण के लिए, हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल 120 मीटर तक की ऊंचाई पर 150 बार के प्रेशर से पानी की सप्लाई करने में सक्षम है. वाटर टेंडर 80 मीटर ऊंचाई तक आग पर काबू पाने में मदद करेगा.

वहीं, वाटर मिस्ट सिस्टम ट्रांसफार्मर, रसोई, गैस सिलेंडर जैसी जगहों की आग पर काबू पाने में कारगर होगा.

इसके अलावा, एलमोनाइज सूट 300 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी काम करने योग्य है और जंपिंग कुशन से उन लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकेगा, जो अंदर फंस गए हों और निकास मार्ग बंद हो.

प्राधिकरण ने जो उपकरण मंगवाए हैं, उनमें 1 रोबोट फायर, 4 फोम टेंडर, 4 हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल, 4 वाटर बाउजर, 4 वाटर टेंडर (5,000 लीटर), 4 वाटर टेंडर (2,500 लीटर), 4 वाटर मिस्ट, 2 कॉम्बी टूल्स, 20 प्रॉक्सीमिटी सूट, 8 केमिकल सूट, 20 ब्रीदिंग ऑपरेट सेट, 20 कार्बन कंपोजिट सिलेंडर और 4 एलमोनाइज सूट शामिल हैं.

प्राधिकरण के सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा कर यह उपकरण जल्द से जल्द अग्निशमन विभाग को उपलब्ध कराए जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.

पीकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now