jaipur, 12 जुलाई . राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 15 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार, jaipur, सीकर, भरतपुर, अजमेर, पाली और उदयपुर सहित 24 जिलों में Saturday के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश और हरियाणा क्षेत्र में बने दो अलग-अलग वेदर सिस्टम राज्य के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में सूरतगढ़ और सीकर से होकर गुजर रही है, जिससे वर्षा गतिविधियों में तेजी आई है.
मौसम विभाग ने 12 से 14 जुलाई तक कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि 13 से 15 जुलाई के बीच जोधपुर और बीकानेर संभागों में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी.
विभिन्न हिस्सों में 16 और 17 जुलाई को भी मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. Saturday सुबह 5:30 बजे तक jaipur में रुक-रुककर फुहारें पड़ती रहीं. वहीं, सीकर के पलसाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 60 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
बारिश के कारण ‘बनियों की ढाणी’ जाने वाला रास्ता जलमग्न हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आंधी-तूफान के दौरान सावधानी बरतें.
अधिकारियों ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लग से हटाने की सलाह दी है. जब तक मौसम पूरी तरह शांत न हो जाए, तब तक बाहर निकलने से बचने को कहा गया है.
लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के कई जलाशयों में जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उदयपुर से लगभग 32 किलोमीटर दूर स्थित टीड़ी बांध में पानी का अच्छा प्रवाह दर्ज किया गया है और इसका जलस्तर 10 फीट 8 इंच तक पहुंच गया है.
उदयपुर की फतेहसागर झील में अब 13 फीट की पूर्ण क्षमता में से 7.51 फीट पानी भर चुका है, जो पिछोला झील से हो रहे प्रवाह से पोषित हो रही है. पिछोला झील का जलस्तर फिलहाल 9.15 फीट दर्ज किया गया है. टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में Saturday सुबह तक जलस्तर में 2 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है.
–
डीएससी/एबीएम
The post राजस्थान में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी first appeared on indias news.
You may also like
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का सिंगापुर और चीन दौरा, एससीओ बैठक में होंगे शामिल
आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत
सख्त कानून बनाकर नहीं रोका जा सकता अपराध, जन जागरूकता जरूरी : सलीम इंजीनियर
लॉर्ड्स टेस्ट: भारत की पहली पारी भी 387 रन पर सिमटी, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
बीजद नेता मोहंती ने छात्रा के आत्मदाह के प्रयास पर प्रशासन की आलोचना की