बीजिंग, 6 अप्रैल . वर्ष 2025 निशानेबाजी विश्व कप की स्पर्द्धा 5 अप्रैल को अर्जेंटीना में जारी रही. चीनी टीम की खिलाड़ी सुन युच्ये ने महिला 25 मीटर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी साथी फंग सीश्युएं ने एक कांस्य पदक हासिल किया.
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित विश्व कप में चीनी टीम ने कुल 39 खिलाड़ी भेजे, जिनमें शंग लीहाओ समेत ओलंपिक चैंपियन शामिल हैं. पहले दो दिन में चीनी टीम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीते.
महिला 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में 20 वर्षीय चीनी खिलाड़ी सुन युच्ये का शानदार प्रदर्शन हुआ. वे शुरू से ही आगे रहीं. अंत में उन्होंने 38 अंकों से खिताब जीता. उल्लेखनीय है कि यह सुन की पहली विश्व कप प्रतियोगिता है. भारतीय खिलाड़ी ईशा सिंह को 35 अंकों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
जगदलपुर में डीईओ ने अनुपस्थित तीन शिक्षकाें का एक दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश
अलीगढ़ में शादी से एक हफ्ते पहले बेटी के मंगेतर के साथ भागी महिला, नकदी और जेवर लेकर गई
जानिए आखिर क्यों नहीं खाना चाहिए अखबार में लिपटा हुआ खाना, यह खबर आपके लिए है बेहद जरूरी
60 साल में बनी ये शानदार हवेली है दुनिया के लिए अजूबा, वायरल वीडियो में जानिए ये कहाँ है, क्या है खास और कैसे पहुंचें?
सुशांत सिंह राजपूत के थे 50 सपने, लेकिन 39 रह गए अधूरे, जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्मा ◦◦