रायपुर, 13 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के मणिपुर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संतोष पांडे ने उत्साह जताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा ने राज्य के लिए विकास की नई राह खोला है. Prime Minister Narendra Modi की मणिपुर यात्रा से वहां के युवा, महिला और पुरुषों के लिए विकास का काम तेजी से होगा.
उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर में अमन-चैन के साथ कनेक्टिविटी, सड़कें, पुल और स्टार्टअप जैसी सुविधाएं बढ़ेंगी. इससे राज्य में समृद्धि आएगी और सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा मणिपुर के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जो राज्य को विकास के पथ पर और मजबूती से ले जाएगा.
संतोष पांडे ने छत्तीसगढ़ में एसआईआर प्रक्रिया पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने इसे चुनाव आयोग की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा बताया.
संतोष पांडे ने कहा, “एसआईआर एक नियमित प्रक्रिया है, जिसमें मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाते हैं और जो लोग अन्य राज्यों में स्थानांतरित हो गए हैं, उनके नाम भी अपडेट किए जाते हैं. हम नहीं चाहते कि बांग्लादेशी या रोहिंग्या जैसे अवैध प्रवासी यहां वोट डालें. चुनाव आयोग इस दिशा में काम कर रहा है और यह सुनिश्चित करेगा कि मतदाता सूची पूरी तरह पारदर्शी और सटीक हो. यह प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए जरूरी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर किए जा रहे दावों पर संतोष पांडे ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. जिस तरह पेगासस और राफेल जैसे मुद्दे पहले फेल हो चुके हैं, उसी तरह उनके ये दावे भी खोखले साबित होंगे. भारतीय जनता लोकतंत्र में हमेशा सही निर्णय लेती है. यह भारत की जनता की खासियत है कि वह तथ्यों और विकास के आधार पर फैसला करती है.”
उन्होंने विपक्ष पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और मणिपुर जैसे राज्यों में हो रहे बदलाव इसका जीवंत उदाहरण है. पीएम मोदी के नेतृत्व में मणिपुर न केवल शांति और समृद्धि की ओर बढ़ेगा, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास की नई मिसाल कायम करेगा.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
सड़क हादसे में एक की मौत
शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव, दोनों सूचकांक की चाल कभी ऊपर, कभी नीचे
Career Tips- क्या आप भारत की सबसे महंगी डिग्रियों के बारे में जानते हैं, आइए जानते हैं
Vastu Shastra: घर में भूलकर भी नहीं रखें आप ऐसी मूर्तियां, नहीं तो हो जाएगी बुरे वक्त की शुरूआत
FD या Debt म्यूचुअल फंड, कहां निवेश करना आपके लिए होगा बेहतर, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न? जानें डिटेल्स