Next Story
Newszop

कृष्ण ने कंस का वध करके की थी लोकतंत्र की स्थापना : मोहन यादव

Send Push

रायसेन/Bhopal , 16 अगस्त . मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भगवान कृष्ण के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं और उन्होंने ही कंस का वध करके लोकतंत्र की स्थापना की थी.

Chief Minister मोहन यादव ने देश एवं प्रदेशवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया, वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा.

Chief Minister ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर, भगवान श्री गोपालकृष्ण से सभी के सुख, शांति, समृद्धि एवं कल्याण की मंगल कामना की. Chief Minister यादव रायसेन जिले की तहसील गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले महलपुरपाठा में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण पर्व हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.

उन्होंने कार्यक्रम से पहले महलपुर पाठा में स्थित प्राचीन श्री कृष्ण राधा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि महलपुर पाठा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. वहीं उन्होंने 136 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है, यह भगवान श्रीकृष्ण ने सिखाया है. भगवान श्री श्रीकृष्ण ने कंस का वध कर लोकतंत्र स्थापित किया. रायसेन से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए Chief Minister यादव ने कहा कि जब वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में हुआ करते थे तब उन्होंने रायसेन के गांव-गांव का भ्रमण किया था.

रायसेन का अतीत गौरवशाली रहा है. यहां नैसर्गिक सौंदर्य भी दिया है और आध्यात्मिक आभामंडल भी दिया है. महलपुर पाठक का अद्भुत मंदिर है क्योंकि यहां आधी रुक्मणी भी है. इस तरह भगवान कृष्ण ने जिन्हें समान रूप से स्थान दिया है, वह यहां नजर आता है. रायसेन वह स्थान है जहां जो राय सब पर असर डाले, जो राय सबकी सुनी जाए, और जो राय सबकी मानी जाए, वही रायसेन की आवाज बनती है.

इस अवसर पर रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, और भोजपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा भी मौजूद रहे.

एसएनपी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now