चंडीगढ़, 29 सितंबर . कांग्रेस नेता उदित राज ने Prime Minister Narendra Modi के उस पोस्ट को लेकर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान को भारतीय टीम ने हराया है. उदित राज ने पीएम को ‘पैथलॉजिकल लॉयर’ बताया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर चालू था, तो मैच नहीं होना चाहिए था.
उदित राज ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बहेगा. अब युद्ध और खेल साथ में चल रहे हैं. Prime Minister ‘पैथलॉजिकल लॉयर’ हैं. उन्होंने जो कहा था वह खुद भूल गए. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और India का युद्ध बंद नहीं हुआ है, ऑपरेशन सिंदूर चालू है, ऑपरेशन दूर चल रहा है और खेल भी चल रहा है. क्रिकेट खेल लिया और कह रहे हैं कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और टॉफी भी नहीं ली. यह मूर्ख बनाने जैसा है; जनता सब समझ रही है.
उन्होंने कहा जब ऑपरेशन सिंदूर जारी है तो मैच कैसे हुआ? इसमें गृह मंत्री अमित शाह के बेटे शामिल हैं; संभव है कि भारतीय जनता पार्टी को वहां से बड़ी फंडिंग होती हो. इसीलिए वे देश विरोधी काम कर रहे हैं.
उदित राज ने Prime Minister Narendra Modi के ट्वीट को लोगों के समर्थन मिलने के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ मार्केटिंग के लिए है. उदित राज ने कहा कि वजह यह है कि अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने दबाव में युद्ध विराम किया; वह उसको खेल की आड़ में छुपकर लोगों की याद से मिटाना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता उदित राज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मजदूरों के लिए बनाए गए सभी कल्याणकारी कानून कांग्रेस के शासनकाल में बनाए गए थे, लेकिन अब उन्हें एक-एक करके नजरअंदाज किया जा रहा है. मौजूदा Government के पूंजीवादी समर्थक और मजदूर विरोधी स्वभाव को देखते हुए, सभी का एकजुट होना जरूरी है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
कैसी है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की तबियत? सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, डॉक्टरों ने लगाया 'पेसमेकर'
'मराठी बोलने की जरूरत नहीं' टिप्पणी पर भड़की राज ठाकरे की MNS, अबू आजमी को दी चेतावनी
Rajasthan: अशोक गहलोत ने अब इन लोगों के लिए उठाई आवाज, कर डाली है ये मांग
Petrol Diesel Price: 2 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतेे, शहरों के भाव भी आए सामने
"Mahatma Gandhi and RSS" महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ प्रमुख गोलवलकर ने क्या कहा था, जानिए महात्मा गांधी की नजर में RSS कैसा संगठन था?