नई दिल्ली, 5 मई . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगी, जहां वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी और कई लोगों की जान गई थी.
मुर्शिदाबाद में बीते दिनों भड़की हिंसा के बाद ममता बनर्जी का यह जिले का पहला दौरा है.
मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में 11 अप्रैल को हिंसा भड़की थी, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह हिंसा वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के पारित होने के बाद शुरू हुई थी, जिसके खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हुए.
हिंसा के जवाब में ममता बनर्जी ने अपने दौरे की घोषणा की, जिसमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शामिल होने की उम्मीद है. सुति विधानसभा क्षेत्र के चपघाटी मैदान में एक प्रशासनिक बैठक भी उनकी मौजूदगी में प्रस्तावित है.
मुख्यमंत्री मंगलवार को शमशेरगंज में एक सेवा-उन्मुख कार्यक्रम में भाग लेने वाली हैं, जहां तनाव अधिक था. ममता बनर्जी की यात्रा में एक फॉलो-अप प्रशासनिक समीक्षा सत्र भी शामिल है. इसके अगले दिन बरहमपुर से बालुरघाट के लिए रवाना होंगी.
इससे पहले, ममता बनर्जी ने हिंसा पर दुख जताया और इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. साथ ही इस हिंसा में शामिल जिम्मेदार लोगों की निंदा की. मिदनापुर में आयोजित एक प्रशासनिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “हम दंगे नहीं चाहते. कुछ बाहरी लोगों ने इसे आयोजित किया, लेकिन हम उनकी साजिश को उजागर करेंगे.”
ममता बनर्जी का यह दौरा राज्यपाल सीवी आनंद बोस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के दौरों के बाद हो रहा है, जिन्होंने हिंसा प्रभावित शमशेरगंज का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था.
मुर्शिदाबाद जिला विवादास्पद कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण राजनीतिक और सामाजिक तनाव का केंद्र रहा है.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
सीतापुर में पुलिस से मुठभेड़ के बाद 25,000 का इनामी गिरफ्तार
पापा की परी फंस गई पापा के घोटालों के जाल में! हुआ घोटाला, कहा- खाते में आया 1 रुपया और फिर 〥
India Post GDS 3rd Merit List 2025: जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट कब तक आएगी? कैसे देखें अपना नाम
Adani Ports Rallies Nearly 4% as April Cargo Volumes Rise 4% YoY
12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका! HCL-Tech में नौकरी और पढ़ाई दोनों का विकल्प, जॉब के साथ पढ़ाई भी रहेगी जारी