मुंबई, 30 अप्रैल . मिश्रित वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक तनावों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुले. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली देखी गई.
सुबह करीब 9.32 बजे सेंसेक्स 7.72 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,280.66 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 1 अंक या 0.00 प्रतिशत चढ़कर 24,336.95 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी बैंक 197.50 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,193.75 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 231.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,356.00 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 136.30 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,602.40 पर था.
विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी को 24,000, 24,100 और 24,200 स्तर पर समर्थन मिल सकता है. ऊपरी स्तर पर, 24,400 तत्काल प्रतिरोध हो सकता है, उसके बाद 24,500 और 24,700 स्तर पर प्रतिरोध हो सकते हैं.
चॉइस ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा, “बैंक निफ्टी के चार्ट संकेत देते हैं कि इंडेक्स को 55,000 स्तर पर समर्थन मिल सकता है, इससे पहले 54,700 और 54,400 पर समर्थन मिल सकता है. अगर इंडेक्स आगे बढ़ता है, तो 55,600 प्रारंभिक प्रमुख प्रतिरोध होगा, उसके बाद 55,900 और 56,200 प्रतिरोध होंगे.”
विशेषज्ञों के अनुसार, सेंसेक्स की शुरुआत सकारात्मक रही, लेकिन एक बार फिर यह 80,300 स्तर के आसपास रहा और रुझान अभी भी सकारात्मक बना रहा.
पीएल कैपिटल ग्रुप की टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा, “जैसा कि पहले बताया गया है, आने वाले दिनों में आगे की बढ़त की उम्मीद में ब्रेकआउट के लिए इंडेक्स को 80,400 के स्तर के प्रतिरोध क्षेत्र से ऊपर बढ़ना होगा. 200 पीरियड एमए के 79,100 स्तर के पास महत्वपूर्ण समर्थन है, जिसे बनाए रखने की जरूरत है.”
उन्होंने आगे कहा, “निफ्टी के लिए समर्थन 24,200 के स्तर पर देखा जा रहा है, जबकि प्रतिरोध 24,500 के स्तर पर देखा जा रहा है.”
इस बीच, सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, इटरनल, एसबीआई और टाटा स्टील टॉप लूजर्स रहे. वहीं, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप गेनर्स रहे.
एशियाई बाजारों में चीन और सोल लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बैंकॉक, जकार्ता, हांगकांग और जापान के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
अमेरिकी बाजारों में आखिरी कारोबारी सत्र में डाउ जोन्स 0.75 फीसदी बढ़कर 40,527.62 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.58 फीसदी चढ़कर 5,560.83 पर और नैस्डैक 0.55 फीसदी बढ़कर 17,461.32 पर बंद हुआ.
संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार शुद्ध खरीदार बने रहे, 29 अप्रैल को 2,385.61 करोड़ रुपये के साथ प्रवाह का अपना लगातार दसवां सत्र दर्ज किया. घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी लगातार शुद्ध खरीदार बने रहे, उसी दिन 1,369.19 करोड़ रुपये के साथ प्रवाह का अपना लगातार तीसरा सत्र दर्ज किया.
–
एसकेटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Xiaomi 14 CIVI Now Available for Just ₹39,999 in Amazon Great Summer Sale — Massive Discount and Exchange Offers
1 रुपये के इस पैनी स्टॉक को खूब खरीद रहे हैं लोग, लगा अपर सर्किट, कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ा
अक्षय तृतीया पर घटे सोने के दाम, 96,000 रुपए के नीचे आया भाव
अखिलेश यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का किया अपमान : अर्जुन राम मेघवाल
योगी सरकार की पहल, प्रदेश के सभी मंडलों में 'फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब' होगी स्थापित