नई दिल्ली, 19 अप्रैल . पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को लेकर चिंता करनी चाहिए, जो उन्हें खेलने के लिए मिल रही है. संजय बांगर ने यह भी कहा कि आरसीबी को अपने घरेलू मैचों में बल्लेबाजी की रणनीति बदलनी होगी. अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 में आरसीबी को लगातार तीसरी हार मिली है.
शुक्रवार को बारिश के कारण 14 ओवर के किए गए मैच में आरसीबी ने सिर्फ 95 रन पर 9 विकेट खो दिए और पंजाब किंग्स ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट लिए.
इसके जवाब में नेहाल वडेरा ने सिर्फ 19 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स को सीजन की पांचवीं जीत मिली, जबकि आरसीबी अब तक अपने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
संजय बांगर ने कहा, “सच कहें तो पिच को देखकर आरसीबी को चिंता जरूर होगी. कोई नहीं सोच सकता था कि इस पिच पर इतनी उछाल होगी. अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी नहीं रह जाएगी. ऐसे में आरसीबी को अपनी बल्लेबाजी की योजना में बदलाव लाना होगा.”
जब बांगर से आरसीबी की बल्लेबाजी की विफलता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या के अहम समय पर आउट होने पर निराशा जताई. उन्होंने टिम डेविड की 26 गेंदों में अर्धशतक की तारीफ की, जिसने टीम को 95 तक पहुंचाया.
उन्होंने कहा, “शुरुआत में दो विकेट गिरना समझ में आता है, क्योंकि बारिश की वजह से ओवर कम हो गए थे और टीम को यह तय नहीं था कि कितना स्कोर काफी होगा. लेकिन जिस तरह लिविंगस्टोन, जितेश और क्रुणाल आउट हुए, वो निराशाजनक था. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि टीम 50 रन के अंदर ही ऑलआउट हो जाएगी. मगर टिम डेविड ने अंत तक टिके रहकर अच्छी पारी खेली और मैच में थोड़ा मुकाबला बनाया.”
आरसीबी अब तक 7 मैचों में 8 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. अब वह रविवार को नए पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में एक बार फिर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
Bareilly News: बरेली में तेंदुआ ने किसान पर हमला किया, वन विभाग ने पिंजरा और ड्रोन कैमरा लगवाया
विश्व हिंदू परिषद ने की बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
सीएम भजनलाल शर्मा का सीकर दौरे में सुरक्षा की चूक ! दिखाए काले झंडे, काफिला में सांड भी घुसा
संजौली मस्जिद के मालिकाना हक के कागज और नक्शा नहीं दे पाया वक्फ बोर्ड, अब 3 मई तक का समय
पत्नी और बेटियों को जिंदा जलाने के मामले में दोषी पति को फांसी, सास को उम्रकैद, कटिहार कोर्ट ने सुनाया फैसला