(Indias News) — Redmi अपने नए पावरफुल स्मार्टफोन Redmi Turbo 5 को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट से लैस होगा. अब इसे चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जो इसके लॉन्च की तैयारी का स्पष्ट संकेत देता है.
3C सर्टिफिकेशन से मिली जानकारी चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर 2511FRT34C वाले एक नए Redmi फोन को मंजूरी मिली है. यह वही डिवाइस बताया जा रहा है जो पिछले महीने देश के रेडियो सर्टिफिकेशन डेटाबेस में भी देखा गया था. इन दोनों सर्टिफिकेशन्स से संकेत मिलता है कि Redmi Turbo 5 का लॉन्च अब बहुत करीब है.
सूत्रों के मुताबिक, 3C लिस्टिंग में फोन के साथ आने वाले MDY-18-EW चार्जर का जिक्र है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. हालांकि, लिस्टिंग में डिवाइस के अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है.
Redmi Turbo 5 — संभावित स्पेसिफिकेशन्स लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi Turbo 5 में OLED LTPS डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजॉल्यूशन सपोर्ट करेगा.
फोन में Dimensity 8500 Ultra प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो MediaTek का नया और हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट होगा.
इस डिवाइस की सबसे खास बात इसका 9,000mAh से अधिक की बड़ी बैटरी होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी — यानी पावर और बैकअप दोनों ही मामले में यह फोन धमाकेदार साबित हो सकता है.
इसके अलावा फोन में मिलने की उम्मीद है:
-
Android 16 आधारित HyperOS 3
-
अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
-
मेटल मिड-फ्रेम डिजाइन
-
IP68/69 रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस
Poco X8 Pro के रूप में ग्लोबल रीब्रांडिंग रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco X8 Pro नाम से इसका ग्लोबल वर्जन लॉन्च किया जा सकता है. यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह Redmi Turbo 5 का रीब्रांडेड मॉडल बन सकता है.
अगर ये सभी फीचर्स आधिकारिक रूप से मिलते हैं, तो Redmi Turbo 5 अपने सेगमेंट में बैटरी, परफॉर्मेंस और डिजाइन के लिहाज से एक गेम-चेंजर स्मार्टफोन साबित होगा.
You may also like

गोविंदा को चैट शो में बुलाने के लिए ट्विंकल-काजोल को करनी पड़ी थी खूब मशक्कत, एक्टर के घर भी गई थीं अजय की बीवी

Rashifal 6 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा मिला जुला, रूका काम होगा पूरा, जाने राशिफल

क्या अब घर खरीदारों को दिवालिया कंपनियों की जब्त संपत्ति में मिलेगा हिस्सा? ED की बड़ी पहल

जिद्दी सेˈ जिद्दी हल्दी के दाग कितने भी गहरे क्यों न हो इन 5 उपायों से मीट जाएगा नामोनिशान﹒

रेलवे मनाएगा स्टेशनों के शताब्दी समारोह : बीकानेर स्टेशन महोत्सव सात से




