Next Story
Newszop

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ की गणपति की आरती, शेयर किया वीडियो

Send Push

Mumbai , 29 अगस्त . पूरे देश में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा भी उन्हीं में से एक हैं. उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल संग गणपति बप्पा की आरती की.

इसका एक प्यारा वीडियो एक्ट्रेस ने social media पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो गणेश जी की आरती गाती हुई दिखाई दे रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “ॐ गं गणपतये नमः. आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, बप्पा हम सबको शांति, प्रेम और धैर्य प्रदान करें.”

यह वीडियो अर्पिता खान शर्मा के घर का है. इस साल यह उत्सव उनके घर पर आयोजित किया गया, जहां सलमान ने गणपति बप्पा का स्वागत किया था. इस दौरान सलमान खान सहित उनके परिवार वालों ने गणपति जी की आरती की.

इसका एक वीडियो वीरवार को social media पर वायरल हुआ था. इसमें सलमान खान, उनके पिता सलीम खान, भाई अरबाज आदि आरती करते दिख रहे थे. यही नहीं, एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस वीडियो में फूलों से सजी गणपति की मूर्ति बहुत ही सुंदर लग रही थी.

यहीं पर सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इबाल भी गए थे. दोनों के खान परिवार से अच्छे रिश्ते हैं. इसलिए यह कपल सलमान खान और उनके परिवार के हर कार्यक्रम में दिखाई दे जाता है. इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने Wednesday को इंस्टाग्राम पर रोड ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में जहीर इकबाल गाड़ी चलाते दिख रहे थे और सोनाक्षी के साथ मिलकर मशहूर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का गाना ‘हो गया है तुझको तो प्यार सजना’ पर मजेदार रील बनाते दिखे थे. सोनाक्षी ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, “रोड ट्रिप गोल्स! बाकी वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर जाएं.”

सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात साल 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, लेकिन दोनों 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की स्क्रीनिंग पार्टी के दौरान करीब आए. उस दिन दोनों ने घंटों बात की और यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली. 7 साल तक रिलेशन के बाद दोनों ने 23 जून 2024 को Mumbai में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे.

जेपी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now