Mumbai , 22 सितंबर . पूर्व सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता आनंद परांजपे ने Monday को एशिया कप में भारत-Pakistan मैच के दौरान Pakistanी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान की उस हरकत को निंदनीय बताया, जिसमें उसने 50 रन पूरे होने पर अपने बल्ले से बंदूक जैसा इशारा किया था.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि Pakistanी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को बैन करना चाहिए. ऐसे खिलाड़ी को खेल से हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए. इस तरह की हरकत को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट के मैदान में इस तरह की हरकत बर्दाश्त के बाहर है. आप इस तरह की हरकत खेल मैदान में बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं, खासकर उस देश के खिलाफ जो पिछले लंबे समय से आतंकवादी हमले का दंश झेलता हुआ रहा है. इस तरह की हरकत न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि बर्दाश्त के बाहर भी है.
इसके अलावा, उन्होंने Pakistan को हिदायत देते हुए कहा कि उसको एक बात समझ लेनी चाहिए कि वह किसी भी कीमत पर India को पराजित नहीं कर सकता. India हर क्षेत्र में Pakistan से आगे है, चाहे वह युद्ध का मैदान हो या कूटनीति का मैदान या फिर खेल का मैदान. हर मैदान में Pakistan को मुंह की ही खानी होगी.
साथ ही, उन्होंने कल के मैच का जिक्र करते हुए India की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से Pakistanी खिलाड़ियों ने हमारे खिलाड़ियों को उकसाने की कोशिश की, उससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि वो हमारे खिलाड़ियों के साथ किसी ना किसी प्रकार का विवाद पैदा करना चाह रहे थे. लेकिन, हमारे खिलाड़ियों ने बहुत ही संयम से काम लिया. इसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
प्रेमिका की शादी में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे` प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड, हैरान रह गया हर कोई
आज का मीन राशिफल, 5 अक्टूबर 2025 : करियर में प्रगति के योग हैं, सामाजिक लोकप्रियता बढ़ेगी
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते` है बड़े वो होती है भाग्यशाली
आज का कुंभ राशिफल, 5 अक्टूबर 2025 : पदोन्नति व नए अवसर मिलेंगे, व्यापार में भी लाभकारी समझौते होंगे
बिपाशा बसु के साथ सुपर हिट फ़िल्म के बाद भी सिल्वर स्क्रीन पर फ्लॉप हुआ ये अभिनेता, अब एमएस धोनी के साथ मिलकर चलाते हैं सक्सेसफुल कंपनी