नवी Mumbai , 3 नवंबर . भारतीय टीम ने महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपना पहला आईसीसी खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. 2005 और 2017 में इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Sunday को खेले गए फाइनल मुकाबले में नहीं चूकी और 52 रन से जीत दर्ज कर महिला वनडे क्रिकेट की नई विश्व चैंपियन बन गई.
India के दिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज लौरा वौल्वार्ड्ट ने शतक लगाया. सेमीफाइनल में 169 रन की पारी खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने 98 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली. वह सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुईं. वौल्वार्ड्ट अकेले दम टीम के लिए एक योद्धा के रूप में लड़ी लेकिन दूसरे बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने की वजह से मैच का परिणाम वह टीम के पक्ष में नहीं मोड़ सकीं. उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया. इसके अलावा एनेरी डर्कसेन ने 35, सुन लूस ने 25 और तंजिम ब्रिट्स ने 23 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 46 रन पर सिमट गई और 52 रन से मैच हार गई. दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची थी.
India के लिए दीप्ति शर्मा ने यादगार गेंदबाजी की. दाएं हाथ की इस स्पिनर ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट लिए. शेफाली वर्मा ने 2 और एन. चरणी ने 1 विकेट लिए.
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे. शेफाली वर्मा 78 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 87 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. शेफाली ने मंधाना 45 के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 58 गेंद पर 58, ऋचा घोष ने 24 गेंद पर 34, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24, और हरमनप्रीत कौर ने 20 रन की पारी खेली.
–
पीएके/
You may also like

पाकिस्तान में एक के बाद एक 3 भूकंप के झटके... मुल्ला मुनीर ने किया था परमाणु बम का टेस्ट? डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा

आगरा की गलियों से वर्ल्ड कप पोडियम तक... आसान नहीं है दीप्ति शर्मा बन पाना, कैसे एक 9 साल की बच्ची ने यहां तक का सफर तय किया?

पैरवी से मिलते हैं नेशनल अवॉर्ड? परेश रावल ने पुस्कारों के लिए 'लॉबिंग' पर दिया बड़ा बयान, ऑस्कर को भी लपेटा

'हर भारतीय का दिल भी जीत लिया', मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को दी बधाई

9000mAh बैटरी वाला फोन, गेमर्स की बल्ले-बल्ले, OnePlus ला रहा दो गेमिंग स्मार्टफोन




