New Delhi, 6 नवंबर . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ ते पुइया, रोटोरुआ पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक माओरी स्वागत किया गया.
Union Minister गोयल ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए न्यूजीलैंड के ते पुइया, रोटोरुआ शहर में हुए उनके भव्य स्वागत की जानकारी दी.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैकक्ले के साथ ते पुइया, रोटोरुआ पहुंचने पर पारंपरिक माओरी स्वागत पाकर बेहद खुशी हुई.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस सांस्कृतिक भाव का सम्मान करता हूं, जो शांति, सद्भाव और आपसी विकास की भावना से हमें अपने कबीले में स्वागत करने का प्रतीक है. मैंने भारतीय संस्कृति में समृद्धि लाने के लिए शुभ मानी जाने वाली पवित्र कामधेनु गाय की एक मूर्ति भेंट की, जो कि दोनों ही देशों के बीच खास और बढ़ते आपसी संबंधों के प्रतीक के रूप में दी गई.”
Union Minister गोयल ने रोटोरुआ की मेयर तानिया टैपसेल द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किए जाने का भी आभार व्यक्त किया.
उन्होंने रोटोरुआ में अपने काउंटरपार्ट टॉड मैकक्ले के साथ इंडिया-न्यूजीलैंड सीईओ की राउंडटेबल को संबोधित किया.
अपने संबोधन में Union Minister ने India के इकोनॉमिक लैंडस्केप के बारे में बात की.
एक दूसरे पोस्ट में Union Minister गोयल ने लिखा, “रोटोरुआ में अपने काउंटरपार्ट टॉड मैकक्ले के साथ इंडिया-न्यूजीलैंड सीईओ राउंडटेबल को संबोधित कर मुझे बेहद खुशी हुई.”
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, “मैंने India के तेजी से बदलते इकोनॉमिक लैंडस्केप के बारे में बात की और बताया कि टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, क्लीन एनर्जी और सस्टेनेबिलिटी जैसे एरिया में अधिक सहयोग से ग्रोथ के नए रास्ते किस प्रकार खुल सकते हैं.”
Union Minister गोयल ने बताया कि राउंडटेबल में कई बिजनेस लीडर भारतीय मूल के थे.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यह जानकर खुशी हुई कि राउंडटेबल में कई बिजनेस लीडर भारतीय मूल के थे. मैंने न्यूजीलैंड की कंपनियों को इस साझा यात्रा में भारतीय इंडस्ट्री के साथ और करीब से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जो दोनों पक्षों के लिए आपसी फायदे और लॉन्ग-टर्म वैल्यू का वादा करता है.”
–
एसकेटी/
You may also like

Cobra Snake: 16 फीट लंबा किंग कोबरा निगल रहा था छोटा सांप, घर के मालिक ने देखा तो लगा दी कुंडी, फिर क्या हुआ?

बिहार चुनाव : 3 करोड़ से अधिक वोटरों ने डाला वोट, बैलेट यूनिट 1.21%, कंट्रोल यूनिट 1.34% बदली गईं (लीड-1)

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

स्टीव मैक्वीन एक 'कूल' बादशाह, जो अपनी ही रफ्तार में खो गया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस




