Mumbai , 24 जुलाई . फिल्म निर्माता आनंद एल राय और विनोद भानुशाली ने अपने प्रोडक्शन हाउस, कलर येलो और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के पहले सहयोग की घोषणा की है. इस साझेदारी की पहली फिल्म ‘तू या मैं’ है, जिसमें एक्ट्रेस शनाया कपूर और आदर्श गौरव पहली बार साथ नजर आएंगे.
इसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर बिजॉय नाम्बियार कर रहे हैं. यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर साल 2026 में रिलीज होगी.
‘तू या मैं’ एक हाई-कॉन्सेप्ट और भावनात्मक फिल्म है, जो रोमांटिक मुलाकात से शुरू होकर कई मोड़ों से गुजरेगी. निर्माताओं ने बताया कि फिल्म में गहरी भावनाओं के साथ-साथ शानदार म्यूजिक स्कोर है, जिसमें रैप, बीट ड्रॉप्स और रॉ साउंड डिजाइन शामिल हैं. यह युवा दर्शकों के लिए ताजगी भरा और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमाई अनुभव लेकर आ रही है.
निर्माताओं का कहना है कि यह कहानी नई और अनोखी है, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक अलग तरह का रोमांच देगी.
आनंद एल राय ने कहा, “हम हर फिल्म के साथ कहानियों की सीमाओं को तोड़ना चाहते हैं. ‘तू या मैं’ इस दिशा में एक साहसिक कदम है. भानुशाली स्टूडियोज के साथ यह सहयोग सिनेमा में अप्रत्याशित ताकत को बढ़ावा देता है.”
वहीं, विनोद भानुशाली ने कहा, “हमारा मकसद ऐसी कहानियां सुनाना है, जो लोगों के दिलों को छू जाए. कलर येलो के साथ यह साझेदारी रचनात्मक और सार्थक कंटेंट पर आधारित है. ‘तू या मैं’ एक साहसिक और भावनात्मक रूप से रोमांचक फिल्म होगी.”
फिल्म के निर्माता आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली हैं.
आनंद एल राय के बारे में बता दें कि अभी वह ‘तेरे इश्क में’ के निर्देशन में व्यस्त हैं. फिल्म में सुपरस्टार धनुष के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं. ‘तेरे इश्क में’ को फिल्म ‘रांझणा’ की कहानी से जुड़ा एक नया हिस्सा माना जा रहा है. यह फिल्म अधूरी मोहब्बत, प्यार की तड़प और भावनात्मक संघर्ष जैसे विषयों पर आधारित है.
फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी.
–
एनएस/एबीएम
The post आनंद एल राय की ‘तू या मैं’ अगले साल होगी रिलीज, शनाया कपूर-आदर्श गौरव की दिखेगी केमिस्ट्री appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips- जामुन सेवन के बाद भूलकर भी ना करें ये काम, जानिए इनके बारे में
Health Tips- हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देते हैं लक्षण, जानिए इनके बारे में
Travel Tips- राजस्थान में मौजूद हैं कई रेस्टोरेंट, जो दर्शातें हैं राजस्थान की भोजन विरासत
कारगिल युद्ध के 'गुमनाम हीरो' के पिता आज भी इस उम्मीद में हैं
Health Tips- प्रतिदिन जामुन खाने के लाभ जानते हैं आप, आइए हम आपको बताते हैं