नई दिल्ली, 14 अप्रैल . दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मुकाबला कुछ दिलचस्प आंकड़ों का गवाह बना. इस मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से जीत मिली क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑलआउट होकर 193 ही रन बनाए. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का 200 या उससे ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बरकरार है.
मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए जब भी 200 प्लस का स्कोर बनाया है, उन्हें जीत मिली है. ऐसा करते हुए यह एमआई की 15वीं जीत थी. मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है जिसने आईपीएल में विपक्षी टीमों को सबसे ज्यादा 37 बार ऑल आउट किया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की यह दिल्ली में 15वीं हार थी. आईपीएल में किसी भी टीम ने किसी एक जगह पर इतने ज्यादा मैच नहीं हारे हैं.
हालांकि एक मामले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक ही पेज पर हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक 200 प्लस का टारगेट देते हुए कोई मैच नहीं गंवाया है.
इस मुकाबले में डीसी की हार के कई कारण रहे. गेंद बदलना भी इनमें एक प्रमुख कारण रहा. इसके अलावा एक ही ओवर में तीन रन आउट भी टीम के पक्ष में नहीं गए. आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब एक ओवर में किसी टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए हैं.
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम एक ऐसा दुर्योग था जो इस मैच में टूट गया. अब तक ऐसा एक बार भी नहीं हुआ था जब तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली और उनकी टीम मुंबई इंडियंस को जीत मिली. लेकिन इस बार तिलक ने अपनी टीम की 12 रनों की जीत में अहम योगदान देते हुए 33 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली.
आईपीएल 2022 से अब तक तिलक ने विभिन्न टीमों के खिलाफ खेलते हुए सात मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है. इन सातों मैचों में मुंबई इंडियंस को हार मिली है. आखिरकार तिलक के लिए यह मिथक भी टूट गया है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा के 50 प्लस रन:
2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रन – मैच हार गए
2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 51 रन – मैच हार गए
2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 84 रन – मैच हार गए
2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 64 रन – मैच हार गए
2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 65 रन – मैच हार गए
2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 64 रन – मैच हार गए
2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 56 रन – मैच हार गए
2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रन – मैच जीत गए
आईपीएल 2025 में तिलक से आगे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि सीजन के शुरुआती चार मैचों में जहां उनका स्ट्राइक रेट केवल 113 का था, तो वहीं पिछले दो मैचों में उन्होंने 62 गेंदों पर 115 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 185.5 रहा है.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
धोनी से मिलते वक्त संजीव गोयनका के साथ ये महिला कौन? लखनऊ के मालिक के साथ खास कनेक्शन
बिजली का बिल छोड़ लोग गायब! जानिए उत्तराखंड में कैसे हुआ ₹415 करोड़ का खेल
कैंसर से लेकर इन बीमारियों से बचाता है “चंदन का तेल”, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल•
IPL 2025: ललित मोदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस बार आरसीबी जीत सकती है खिताब
Hajj 2025 : सऊदी अरब ने मान ली भारत सरकार की बात, 10,000 भारतीयों को मिलेगा हज वीजा