जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran News). राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे बनी चार मंजिला जर्जर हवेली अचानक भरभराकर गिर गई. हादसे में सात लोग मलबे में दब गए. रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक पिता और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे का समय और रेस्क्यूपुलिस के अनुसार, हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ. मलबे में दबे प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभात की पत्नी सुनीता (25) गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों रातभर मलबे में दबे रहे और शनिवार सुबह करीब सात बजे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद निकाले जा सके.
पुरानी हवेली बनी मौत का कारणस्थानीय निवासियों के मुताबिक यह हवेली बेहद पुरानी और जर्जर हालत में थी, जो चूने से बनी हुई थी. हवेली में करीब 20 लोग किराये पर रहते थे, जिनमें अधिकांश West Bengal से आकर बसे थे.
राहत और बचाव कार्यहादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया. रातभर चला रेस्क्यू अभियान शनिवार सुबह तक जारी रहा. इस दौरान एसीपी माणक चौक पीयूष कविया, रामगंज थानाधिकारी सुभाष कुमार और सुभाष चौक थानाधिकारी लिखमाराम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे.
You may also like
पलक झपकते ही हवा में उड़ने लगा स्टंप... जसप्रीत बुमराह ने जोमल वारिकन को मारा ऐसा शानदार बोल्ड
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट
VIDEO: बाउंड्री पर बर्गर खा रहे थे साईं सुदर्शन, फैन बोला- 'गुजरात से निकल जाओ'
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'