नई दिल्ली, 23 जून . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने दोबारा सत्ता में वापसी के प्रति पूरा भरोसा जताया है. केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने सोमवार को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार ने काफी काम किया है. बिहार की जनता को उन पर भरोसा है.
तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री कहे जाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सत्ताधारी पार्टी की आलोचना करना और अपनी सत्ता में वापसी की कामना करना है. विपक्ष अपना काम कर रहा है, जबकि सत्ताधारी पार्टी भी अपना काम कर रही है. उदाहरण के लिए, अभी नीतीश कुमार ने पेंशन राशि बढ़ाई है. 400 रुपये से बढ़ाकर इसे 1100 रुपये कर दिया गया है. इस घोषणा से विपक्ष में कुछ अशांति पैदा हुई है, इसलिए मैं उनके बयानों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा.
सीवान में पीएम मोदी की जनसभा और चुनाव की रणनीतियों पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि एनडीए ने एक बड़ी रैली की जिसमें गरीबों की भी अच्छी भागीदारी रही. वैसे तो हर जगह रैलियां हुईं, लेकिन सीवान में हुई रैली खास तौर पर प्रभावशाली रही, जिसमें गरीबों का नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा दिखा कि ये नेता उनके लिए काम कर सकते हैं और करते भी हैं. चुनाव में बस चार-पांच महीने बाकी हैं, हम एनडीए की सफलता की कामना करते हैं और हमें विश्वास है कि एनडीए की सरकार बनेगी.
बिहार की कानून व्यवस्था पर विपक्ष के सवालों पर उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ठीक है. नीतीश कुमार पर बिहार की जनता को भरोसा है. विपक्षी दल कानून का मुद्दा बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस विभाग को स्पष्ट संदेश है कि वो अपराधियों पर कार्रवाई करे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
शुगर के इलाज के लिए घरेलू उपाय: आक के पत्ते का उपयोग
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध, वरना शरीर में बन जाएगा जहरˈ
Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान, 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानीˈ