पटना, 8 नवंबर . बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर नोटबंदी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज नोटबंदी की आठवीं बरसी है. नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है. इसके कारण भ्रष्टाचार में बेतहाशा वृद्धि हुई.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने देशभर के प्रत्येक जिले में अपने लिए जमीनें खरीदी, फाइव स्टार कार्यालय बनवाए, हजारों करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे. स्विस बैंकों में 2014 के बाद भारत का काला धन बढ़ा, आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई. सारे कथित भ्रष्टाचारी एजेंसियों के डर से भाजपा के साथ आ गए. भाजपा के लोगों को अपनी गलती को पहचाननी चाहिए.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर क्या-क्या कहा जा रहा था और हुआ क्या. काला धन समाप्त हो जाएगा, आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. झारखंड चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव में अब चार दिन रह गए हैं. बिहार में भी चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव में सभी लोग लगे हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार उपचुनाव में हम लोग चारों सीट जीतेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘अयोध्या तो हो गया काशी, मथुरा बाकी है’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अयोध्या का परिणाम क्या रहा, यह सब चीज अब चलने वाला नहीं. नफरतों की राजनीति ज्यादा लंबी नहीं चलती. जो नफरत फैलाना चाहेगा, जनता उसको तो सबक सिखाएगी ही, भगवान भी उसे माफ नहीं करेंगे.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
टैक्सी कोटे की रानी Tour S की बिक्री रहेगी जारी, तीसरी जनरेशन Dzire पर आधारित
लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की दी बधाई
6.88 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Huawei Mate 70 Pro, लॉन्च से पहले लीक हुए दमदार फीचर्स
इस नवबंर आप भी जरूर करें उस जगह की सैर जो है राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है खूबसूरती ऐसी कि देखने वाले भी तारीफ करते नहीं थकते
ओह नो! Tripti Dimri को लेकर ये क्या बोल गई Urfi Javed, कहीं एक्ट्रेस को महंगा ना पड़ जाए 'भाभी 2' के साथ पंगा