Mumbai , 10 नवंबर . हिंदी सिनेमा के जाने-माने Actor प्रेम चोपड़ा की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें Mumbai के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि लीलावती अस्पताल में प्रेम चोपड़ा का इलाज डॉ. नितिन गोखले और जलील पार्कर की निगरानी में चल रहा है.
92 साल के प्रेम चोपड़ा के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टर के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा अगले दो से तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे.
बता दें कि कुछ साल पहले भी प्रेम चोपड़ा के निधन की झूठी अफवाह social media पर फैली थी. उस समय खुद Actor ने एक इंटरव्यू में सामने आकर कहा था कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा था, ”लोग बिना वजह ऐसी गलत बातें फैलाते हैं, जिससे परिवार और दोस्तों को बेवजह चिंता होने लगती है.” Actor ने तब इस तरह की अफवाहों पर अंकुश लगाने की अपील भी की थी.
इससे पहले प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. दोनों को उसी समय भी Mumbai के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर जलील पार्कर की देखरेख में उनका इलाज हुआ था. इलाज के बाद वे दोनों पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आए थे. उस वक्त भी उनके प्रशंसकों ने social media पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
अब फिर से लीलावती अस्पताल में उनकी भर्ती की खबर सामने आई है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है.
प्रेम चोपड़ा ने अपने लंबे करियर में Bollywood की सैकड़ों फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. उनके डायलॉग्स, उनका अंदाज और उनकी दमदार उपस्थिति आज भी दर्शकों को याद हैं.
‘बॉबी’ फिल्म का उनका मशहूर डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’ आज भी दर्शकों की जुबान पर है. उन्होंने अपने करियर में लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह भारतीय सिनेमा के सबसे लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले कलाकारों में गिने जाते हैं. 2023 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
–
पीके/डीकेपी
You may also like

ध्वजारोहण कार्यक्रम में अयाेध्या में तीन घंटे रहेंगे पीएम माेदी : नृपेंद्र मिश्रा

यूपी में ठंड को लेकर आया अब ये अलर्ट, हो जायें तैयार-अब इस तारीख से…..!

शादी कर लो ना प्लीज' सोनिया की बात सुनते ही मुस्कुराया मोहन, ले गया केले के खेत में, फिर…!

96 में 91 सीटों पर BJP की बड़ी जीत, बिहार चुनाव के बीच भाजपा को कहां से मिली गुड न्यूज!

हिमाचल प्रदेश: भाजपा विधायक हंसराज के घर पहुंची पुलिस, फोन भी बंद; पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है केस!




