पटना, 30 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने राजद पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के चरणों में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और विधायक भाई वीरेंद्र के शब्दों में ‘जूता से मारेंगे’ जैसे शब्द और राजद की ओर से कोई पछतावा नहीं होना उनका पुराना पैटर्न है.
उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा दलित पंचायत सचिव को अपमानित किया गया, लेकिन राजद शांत है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि संविधान आचरण का विषय नहीं होना चाहिए, व्यवहार में होना चाहिए. राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक का ‘जूते से मारने’ वाला आचरण व्यवहारिक है?
राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति की रोटी सेंकने वाली राजद लगातार अपने व्यवहार का परिचय दे रही है. उन्होंने कहा कि यह नव सामंतवाद की मानसिकता के प्रकटीकरण का उदाहरण है. उन्होंने भाजपा नीत एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2024 में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया. जातीय जनगणना का निर्णय लिया गया और आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति के पद पर बैठाया गया.
उन्होंने कहा कि आज वंचित समाज के लोगों को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है. उन्होंने लालू यादव पर कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राजद का पैटर्न दलित, वंचित और शोषित विरोध का है, लेकिन अब दलित समाज शांत नहीं बैठने वाला है.
लक्षणपुर बाथे नरसंहार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में दलित समाज के 58 लोगों की हत्या कर दी गई थी, लेकिन क्या कार्रवाई हुई? भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने परिवारवाद को लेकर राजद को घेरते हुए कहा कि पार्टी में सामाजिक न्याय कहां है? उन्होंने कहा कि विधायक भाई वीरेंद्र का ‘जूता से मारेंगे’ राजद के संपूर्ण चरित्र को प्रमाणित कर रहा है. बिहार का दलित माफ नहीं करेगा और राजद को यह शब्द भारी पड़ेंगे.
–
एमएनपी/डीएससी
The post भाई वीरेंद्र का बयान राजद के चरित्र को प्रमाणित करता है: गुरु प्रकाश appeared first on indias news.
You may also like
भारत आम महोत्सव 2025: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा सांसद रमेश अवस्थी को भेजे शुभकामना संदेश
उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने शशि प्रकाश गोयल
नाले में बही गर्भवती महिला का शव 48 घंटे बाद हुआ बरामद
Pamela Anderson और Liam Neeson का नया रोमांस: फिल्म 'The Naked Gun' में साथ
क्या अकेलापन मौत का कारण बन सकता है? कामयाब युवा क्यों करते हैं आत्महत्या? एक्सपर्ट ने बताया चौंकाने वाला सच