कैमूर (बिहार), 10 अप्रैल . बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की राज्य में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू न करने की घोषणा और बिहार में अपराध को लेकर तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू न करने के फैसले पर मंत्री सुनील कुमार ने कैमूर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि जब चुनाव आते हैं तो लोग जाल बिछाते हैं. इस साल बिहार में चुनाव हैं. ममता बनर्जी भी उसी गठबंधन का हिस्सा हैं. मैं बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा और उस जाल में फंसना नहीं है.”
उन्होंने 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत आने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करिश्माई व्यक्ति हैं, जो उन चीजों को कर दिखाते हैं जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. उन्होंने असंभव को संभव किया. सच पूछिए तो भारत का उद्धार करने के लिए मां भारती और भगवान ने उन्हें भेजा है.
उल्लेखनीय है कि मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर एनआईए की टीम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. उसे अमेरिका से विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है.
बिहार में अपराध को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट पर सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि अपहरण की दुकान तो मुख्यमंत्री आवास से चलती थी.
तेजस्वी यादव ने गुरुवार सुबह एक्स पर बिहार में जिन लोगों की हत्या की गई, उनकी लिस्ट पोस्ट की थी. उन्होंने इसके कैप्शन में बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, “अपराधियों की सरकार, अपराधियों के लिए. चंद दिन में सैकड़ों हत्याएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री के मुंह से ध्वस्त कानून-व्यवस्था पर एक शब्द नहीं निकलता है.”
–
एफजेड/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
ट्रंप का एक और चौंकाने वाला फैसला,20 अप्रैल को लागू हो सकता है मार्शल लॉ जैसा आदेश, जानें भारत पर क्या पड़ेगा इसका असर
एक गलती की वजह से ठंडा नहीं होता है मिट्टी के मटके का पानी, सोनी चरक ने बताया घड़ा साफ करने का सही तरीका
युवाओं के दिल पर बढ़ता खतरा : हृदय रोग अब उम्र नहीं देखता
दालचीनी: स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए एक अद्भुत मसाला
महाराष्ट्र के गैंगस्टर जिया अंसारी ने की करतूत, IPC की धाराओं वाले केक काटकर बोला- नेक्स्ट केस का वेट, अरेस्ट