Mumbai , 9 जुलाई . एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने कमीडियन मुनव्वर फारुकी द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘द सोसाइटी’ में शामिल होने के अनुभव को संग साझा किया.
इस शो में शामिल होने की उत्सुकता जताते हुए खुशी ने से कहा, “शो में जाना मेरे लिए एक खास एहसास है. इस शो का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है और सच में इंतजार नहीं कर सकती कि लोग मुझे एक नए अंदाज में देखें. पिछले कुछ महीनों में, मैंने लोकप्रियता के अच्छे और बुरे दोनों पहलू देखे हैं. कुछ लोग मेरे लिए मजबूत सहारा बने, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने मुझे नीचे गिराने की कोशिश की.”
उन्होंने कहा, ”मैं इन बातों की परवाह किए बिना अपने काम और खुद पर ध्यान दे रही हूं ताकि अपने दर्शकों का मनोरंजन कर सकूं. मुझे शो के बारे में ज्यादा कुछ बताने की इजाजत नहीं है, लेकिन हां, मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि यह एक ऐसा शो होगा, जो भारत जैसे देश के लिए बिल्कुल नया होगा. मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं और दर्शकों से प्यार और सपोर्ट मिलने की उम्मीद कर रही हूं.”
बता दें कि मुनव्वर फारूकी जियोहॉटस्टार के शो ‘द सोसाइटी’ को होस्ट करेंगे. इस शो को कब और कैसे देखा जा सकेगा, इसकी जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है.
7 जुलाई को जियोहॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस शो का टीजर शेयर किया था, जिसमें कुछ लोग रेड कलर की आउटफिट में कैमरे की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे थे. जब वे पास से गुजरे, तो कैमरा मुनव्वर फारूकी पर जूम किया गया, जो टक्सीडो पहने चार लोगों के सामने खड़े थे और उनके चेहरे काले मास्क से ढके हुए थे.
टीजर शेयर करते हुए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने लिखा, ”गेम मास्टर मुनव्वर फारूकी आपका स्वागत करते हैं ‘द सोसाइटी’ में! थोड़ा सावधान रहिए, यहां के नियम भी इनके जैसे अलग और हटके हैं.”
‘द सोसाइटी’ के अलावा, खबर है कि खुशी मुखर्जी ‘बिग बॉस’ के अगले सीजन में भी शामिल हो सकती हैं.
–
पीके/एबीएम
The post मुनव्वर फारुकी के शो में शामिल हुईं खुशी मुखर्जी, बोलीं- ‘मुझे गर्व महसूस हो रहा है’ first appeared on indias news.
You may also like
गुजरात : 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर गांधीनगर में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन
बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए भाई ने उठाया खौफनाक कदम और...
धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर
'बॉल तो आउट ऑफ शेप हो रही, पर गेज में पास हो जा रही!' स्टोक्स और पंत ने उठाए ड्यूक बॉल जांचने वाले उपकरण पर सवाल
'बॉल आउट ऑफ शेप हो रही, पर गेज में पास हो जा रही!' स्टोक्स और पंत ने उठाए ड्यूक बॉल जांचने वाले उपकरण पर सवाल