पटना, 15 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में Tuesday को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने चुनाव आयोग पर जुबानी हमला किया और भाजपा को कठघरे में खड़ा किया.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब जनता का नहीं, बल्कि भाजपा का चुनाव आयोग बन गया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की ओर से चुनौती दी कि आयोग जितने वोटर नामांकन की बात कर रहा है, उतनी रसीदें दिखा दे. अगर रसीदें दिखा दीं, तो हम मान लेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा ने जनता के मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग के जरिए वोट चुराने की कोशिश कर रही है ताकि अपने गलत कामों को छिपा सके. इंडिया गठबंधन सड़कों पर जनता की आवाज बनकर इसका विरोध करेगा.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से बिहार को ‘क्राइम कैपिटल’ कहे जाने पर कहा कि बिहार में गुंडाराज है. यह देश का अपराध का केंद्र बन गया है. ऐसा तब से हुआ, जब से Chief Minister नीतीश कुमार बीमार हुए हैं और बिहार की सरकार भाजपा चला रही है.
इससे पहले, Monday को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में कहा कि बिहार से पलायन कर देश के अन्य राज्यों में काम कर रहे करीब तीन करोड़ मजदूरों और कामगारों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हो सकते हैं, जिससे वे आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान से वंचित रह जाएंगे. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग और सरकार को इस पर तुरंत गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए.
राजेश कुमार ने सवाल उठाया कि जब 6 जनवरी 2025 को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हो चुका है, तो सरकार 25 दिन में उन तीन करोड़ प्रवासी लोगों के नाम कैसे जोड़ेगी? उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रोजगार के लिए गए हुए हैं, लेकिन सरकार की व्यवस्था ऐसी है कि वे चाहकर भी अपने गांव जाकर मतदान नहीं कर सकते.
–
एमएनपी/पीएसके
The post भाजपा के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग : कृष्णा अल्लावरु first appeared on indias news.
You may also like
बिहार : छपरा में शिक्षक हत्या मामले में मुख्य शूटर और साजिशकर्ता गिरफ्तार
ईडी की बड़ी कार्रवाई : मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट के खिलाफ छापेमारी, 3.3 करोड़ नकद बरामद
केंद्रीय मंत्री शिवराज के तीखे तेवर, कहा- बायोस्टिमुलेंट मामले में किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे
SM Trends: 15 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
सिर्फ ₹1000 महीना और बने करोड़पति! जानिए इस सरकारी स्कीम की पूरी डिटेल