Mumbai , 21 सितंबर . Bollywood सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ रिलीज हो चुकी है. इसमें बॉबी देओल एक सुपरस्टार अजय तलवार की भूमिका निभा रहे हैं.
बॉबी देओल और शाहरुख खान की दोस्ती बहुत पुरानी है. सीरीज के प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल ने से अपनी 3 दशक पुरानी दोस्ती पर बात की.
बॉबी देओल ने से कहा, “शाहरुख जिस तरह के इंसान हैं, यही वजह है कि आज वे इस मुकाम पर हैं. वह जमीन से जुड़े हुए हैं और परिवार को लेकर बहुत सजग रहते हैं. मुझे यकीन है कि बस एक ही बात उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है, वह यह कि वह अपने परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहना चाहते हैं और मुझे लगता है कि हर माता-पिता में यही समानता होती है. हालांकि इन 30 सालों में हम कभी एक-दूसरे के ज्यादा संपर्क में नहीं रहे, लेकिन जब भी हम मिलते हैं तब ऐसा नहीं लगता कि हम लंबे समय बाद मिल रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हर बार शाहरुख आपको बहुत खास महसूस कराते हैं. वह हमेशा आपको प्यार और स्नेह देते हैं और ये बहुत मायने रखता है. इसका बहुत मतलब है. वह हमेशा अपनी सीमा से हटकर काम करते हैं. वह सबसे अच्छे और दयालु इंसान हैं, भले ही वह इतने बड़े स्टार बन गए हों.”
बॉबी देओल कहते हैं, “उन्होंने वह गुण नहीं खोया. मुझे लगता है कि यह बात शो में मेरे सह-कलाकारों समेत सभी को जो उनसे प्रेरणा लेते हैं, ध्यान में रखनी चाहिए कि अपनी इंसानियत कभी न खोएं. मुझे लगता है कि शाहरुख के बारे में यही अविश्वसनीय और बेहतरीन बात है.”
इससे पहले बॉबी देओल ने कहा था कि इस सीरीज के लिए उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां कर दिया था. लेकिन इसके निर्देशक आर्यन खान ने स्क्रिप्ट सुनने पर जोर दिया तो वह उनसे मिलने गए थे. यह मीटिंग 7 घंटे तक चली थी. इस दौरान उन्हें समय का पता ही नहीं चला.
‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है.
–
जेपी/एएस
You may also like
जीएसटी दरों में कटौती आज से लागू: क्या-क्या हुआ सस्ता
भारत-पाक मुकाबले में अनुशासन की सीख, गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को दिया अहम निर्देश
Asia Cup 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई अपनी ओछी हरकत, अर्धशतक मार किया गन सेलिब्रेनशन, सुना दिया इंडियंस फैन्स ने
चीनी लड़ाकू विमान जे-35 पाकिस्तान के लिए एक लंबी चुनौती, 2030 तक भी मिलने की उम्मीद नहीं: दावा
RJD के गठबंधन से प्रियंका गांधी का मोतिहारी में राजनीतिक हमला, क्या बदलेगा चुनावी समीकरण