Next Story
Newszop

राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर हमलावरों के साथ शेयर की थी लोकेशन, पुलिस पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा

Send Push

गुरुग्राम, 17 जुलाई . हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, विशाल ने फायरिंग की वारदात से पहले राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी. पुलिस ने Thursday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी.

पुलिस पीआरओ संदीप तुरान ने Thursday को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “गुरुग्राम पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान घटनास्थल से गोलियों के निशान मिले. इस मामले में First Information Report दर्ज की गई और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को फायरिंग के कुछ घंटों बाद ही बरामद कर लिया गया. इसके अलावा, फायरिंग की साजिश में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनीपत निवासी 25 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है.”

पुलिस के अनुसार, विशाल कई बार गुरुग्राम आया और अलग-अलग गेस्ट हाउस में रुककर उसने सिंगर के आने-जाने की जानकारी जुटाई थी. वह फाजिलपुरिया के कब, कहां और कैसे जाने की रेकी करता था. वारदात वाले दिन भी उसने रेकी कर हमलावरों को सूचना दी थी.

पीआरओ संदीप तुरान ने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने फायरिंग की घटना से पहले राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी और उसकी लोकेशन को उसने अपने साथियों के साथ शेयर किया था. इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसकी कस्टडी मांगी जाएगी, ताकि जांच में और भी पहलुओं का खुलासा किया जा सके.

पीआरओ संदीप तुरान ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धमकी भरे पोस्ट के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि किसी व्यक्ति को पीड़ित से पांच करोड़ रुपए लेने हैं और इसी पैसे के लेनदेन की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस पोस्ट की जांच करेगी.”

एफएम/

The post राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर हमलावरों के साथ शेयर की थी लोकेशन, पुलिस पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now