अगली ख़बर
Newszop

भाजपा ने हमारे चार विधायक तोड़े, हम उनके 40 को हराएंगे : मुकेश सहनी

Send Push

Patna, 7 अक्टूबर . बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने Tuesday को कहा कि जिस घड़ी का हम इंतजार कर रहे थे, वो आ गई. जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान किया जाएगा.

मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सभी जानते हैं कि हमने पहले Government बनाई थी, लेकिन भाजपा ने हमारे विधायकों को खरीदकर तोड़ दिया और मंत्रिमंडल से भी बाहर कर दिया. अब हम इस मकसद से काम कर रहे हैं कि कैसे उनके 40 विधायकों को हराएं. इस संकल्प के साथ बिहार में हमने साढ़े तीन साल तक लगातार काम किया. अब चुनाव का समय नजदीक आ गया है, सभी मिलकर इसकी तैयारी कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया, “हर एक सीट पर महागठबंधन के अंदर चर्चा हो रही है. मेरे हिसाब से Wednesday तक इस बात की जानकारी सामने आ जाएगी कि कौन सा दल कहां और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाला है. प्रदेश में Chief Minister और उपChief Minister पद का चेहरा कौन होगा, इन सभी चीजों को तय कर लिया जाएगा.”

उपChief Minister पद के फैसले को लेकर मुकेश सहनी ने कहा, “Government में आने के बाद हमारी हिस्सेदारी क्या होगी, इसका फैसला हम लेंगे. मेरी पार्टी की हिस्सेदारी को कोई और नहीं डिसाइड कर सकता है. यह ठीक उसी तरह है, जैसे तेजस्वी यादव को Government में आने के बाद Chief Minister बनना है, तो यह निर्णय उन्होंने खुद लिया है. सभी निर्णयों पर सहमति महागठबंधन के प्लेटफॉर्म से होगी. महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम, डिप्टी सीएम और सीटों जैसी सभी महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा हो जाएगी.”

उन्होंने कहा, “गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं और गठबंधन के फैसले पर सभी सहमति जताएंगे और उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे. जैसे वीआईपी का फैसला मुझे करना है, राजद का फैसला तेजस्वी यादव और लालू यादव को करना है, उसी तरह कांग्रेस का फैसला राहुल गांधी को करना है.”

एनडीए में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जानबूझकर ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है.

एससीएच/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें