देहरादून, 15 अक्टूबर . उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी Government ने राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात दी है. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Wednesday को राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है.
इसके साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों को बोनस देने का भी फैसला लिया गया है.
Government के इस निर्णय से राज्य के ढाई लाख से अधिक कर्मचारी और शिक्षक लाभान्वित होंगे. अब राज्य कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है. कर्मचारियों को जुलाई से अक्टूबर 2025 तक के बढ़े हुए भत्ते का भुगतान किया जाएगा.
Government ने घोषणा की है कि 4,800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को दीपावली बोनस मिलेगा. बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपए तय की गई है. वहीं, दैनिक वेतन भोगी और कैजुअल श्रेणी के कर्मचारियों को कुछ शर्तों के साथ 1,200 रुपए तक का बोनस दिया जाएगा.
Chief Minister धामी ने कहा कि Government का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना और त्योहारी सीजन में आर्थिक राहत देना है. उन्होंने कहा कि राज्य Government अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है.
Government ने कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के मानकों में शिथिलता लाने का भी निर्णय लिया है ताकि अधिक से अधिक कर्मियों को प्रमोशन का अवसर मिल सके. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन कोटा में वृद्धि करने की भी घोषणा की गई है.
डीए बढ़ाने और बोनस देने के अलावा, Government ने पात्र कर्मचारियों को उत्पादकता असंबद्ध तदर्थ बोनस देने का भी ऐलान किया है. यह बोनस उन कर्मचारियों को मिलेगा जो Governmentी कार्यों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं.
इस फैसले से राज्यभर के कर्मचारियों में खुशी की लहर है. दीपावली से ठीक पहले मिली इस राहत को कर्मचारियों ने ‘त्योहार का तोहफा’ बताया है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है घोड़े` पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने
सहायक पुलिस उप निरीक्षक और दलाल 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीआईटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में 1460 छात्रों को दी गई डिग्री
कोर्ट के आदेश पर 13 वर्षों बाद जमीन पर मिला दखल
साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को किया ब्लैकलिस्ट