New Delhi,12 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Saturday को उन परिवारों को खुशियां मनाने का मौका दिया है, जिनके घर में युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिले. पीएम मोदी ने एक साथ 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है. पीएम ने इस दौरान नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को शुभकामनाएं भी दी.
रोजगार मेले के तहत जम्मू और गुजरात के राजकोट में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान दोनों जगहों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. जम्मू में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने रोजगार मेले के तहत लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक जम्मू-कश्मीर है. यहां रोजगार के अवसर बढ़ाने और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले 11 वर्षों में नए भारत का निर्माण हुआ है जो कि एक परिवर्तन है. युवाओं को सरकार की योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
राजकोट में आयोजित रोजगार मेले पर केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बंभानिया ने बताया कि आज इन युवाओं को रेलवे, डाक सेवा और बैंक जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सेवा करने का अवसर दिया गया है. आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. उनके चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास नए भारत की पहचान दर्शाता है. यह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के विजन से साकार हो रहा है. राजकोट में 16वें रोजगार मेले में 85 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.
रेलवे विभाग में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद एक युवक ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. इस नियुक्ति ने मेरे जीवन में नई उम्मीद जगाई है. अब मैं उन कई मुश्किल परिस्थितियों से उबरने के लिए उत्सुक हूं, जिनका मैंने अतीत में सामना किया है. वहीं, अन्य ने भी पीएम मोदी की तारीफ की. सभी का मानना है कि पहले परीक्षा समाप्त होने के बाद नियुक्ति पत्र के लिए काफी समय लगता था. लेकिन, पीएम मोदी के कार्यकाल में नियुक्ति पत्र में बिल्कुल भी देरी नहीं हो रही है. खास बात यह है कि रोजगार मेला का आयोजन कर हमें नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.
केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बंभानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राजकोट में 16वें रोजगार मेले के अवसर पर नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित यह मेगा रोजगार मेला “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प को साकार करता है. सभी नव-नियुक्त युवाओं और उनके परिजनों को ढेरों शुभकामनाएं.“
–
डीकेएम/जीकेटी
The post जम्मू और राजकोट में चयनित उम्मीदवारों को दिए गए नियुक्ति पत्र first appeared on indias news.
You may also like
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा, उसे देखकर हो गया वहीं बेहोशˈ
स्पेन में वॉशिंग मशीन में विस्फोट: एक चौंकाने वाला वीडियो
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएंˈ
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे हैˈ