नोएडा, 13 अगस्त . नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के ग्राम सर्फाबाद में एक पांच मंजिला इमारत में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, आग चौथी मंजिल पर बने एक बंद फ्लैट में लगी थी.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग लगने का कारण फ्लैट में रखी बैटरी का फटना है. हालांकि, मौके से सिलेंडर ब्लास्ट की भी सूचना मिली थी, लेकिन इसकी पुष्टि फायर विभाग द्वारा नहीं की गई है.
घटना की सूचना मिलते ही नोएडा फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. स्थानीय निवासियों के अनुसार, धमाके जैसी आवाज सुनकर लोग इमारत से बाहर निकल आए और आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, फ्लैट में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है.
फायर विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि आग बैटरी के फटने से लगी थी और समय पर कार्रवाई के कारण यह फैलने से बच गई.
उन्होंने यह भी कहा कि फ्लैट बंद होने के कारण आग का फैलाव केवल उसी तक सीमित रहा, जिससे अन्य मंजिलों पर रहने वालों को नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारण की पुष्टि के लिए जांच जारी है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गर्मी और बारिश के मौसम में बिजली के उपकरणों और गैस सिलेंडरों की देखरेख में लापरवाही न बरतें.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
इस बड़े बिजनेसमैन की बेटी… कौन हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंदोक? जिनसे हुई अर्जुन तेंदुलकर की सगाई
अधिकारीयों से वार्ता नाकाम होने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन डेरा डाला
स्थाई समिति की मीटिंग में पत्रकारों ने की प्रेस क्लब निर्माण कराने व टोल टैक्स फ्री की मांग
राहुल गांधी से जुड़े मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में सुनवाई 27 को
आयुष्मान अस्पतालों के इंपैनलमेंट पर हर माह होगी बैठक : सचिव