बिलासपुर, 29 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ में Prime Minister उज्ज्वला योजना के तहत अब जिले में इसका नया चरण उज्ज्वला योजना 3.0 शुरू किया जा रहा है. इस चरण में बिलासपुर जिले के 13,761 गरीब परिवारों को फ्री गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा. जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मंथन सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें गैस एजेंसी संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए.
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने की. बैठक में जिले के विभिन्न गैस कंपनियों की 30 से अधिक एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
खाद्य नियंत्रक ने से बातचीत के दौरान बताया कि इस वर्ष जिले को 13,761 नए लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और कनेक्शन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाएगा.
अमृत कुजूर ने अधिकारियों और एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कोई भी पात्र परिवार लाभ से वंचित न रह जाए. उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया में पात्र हितग्राहियों के दस्तावेजों का सत्यापन पंचायत स्तर पर समन्वय स्थापित कर किया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को आवेदन और फॉलोअप की प्रक्रिया को तेज करने तथा निर्धारित समय सीमा में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए.
नई गाइडलाइन के अनुसार, लाभार्थियों को नए आवेदन प्रस्तुत करने होंगे और जानकारी के सत्यापन के बाद ही गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा. खाद्य नियंत्रक ने यह भी बताया कि योजना के अंतर्गत वितरण की जानकारी ग्राम पंचायतों के सूचना पटल और स्थानीय माध्यमों के जरिए सार्वजनिक की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे.
खाद्य नियंत्रक ने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वितरण की जानकारी ग्राम पंचायतों में सूचना पटल एवं स्थानीय माध्यमों से सार्वजनिक की जाएगी, ताकि कोई पात्र परिवार योजना से वंचित न रह जाए. यह योजना महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार, स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छ ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
 - Bihar: जन सुराज ने गयाजी में बिगाड़ा कांग्रेस और बीजेपी का गेम! क्या टूट जाएगा 1990 से चला आ रहा प्रेम कुमार की जीत का सिलसिला
 - बिहार: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर तेजस्वी यादव ने पूछा, बंदूक लेकर कैसे घूम रहे लोग?
 - ओम बिरला ने IPS अधिकारियों को दिया समर्पण का मंत्र, बोले- विधि का शासन और इसका प्रभावी कार्यान्वन विकास का मूल आधार
 - झारखंडः सारंडा आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ा
 - अफगानिस्तान ने साम्राज्यों के आगे घुटने नहीं टेके... तालिबान ने पाकिस्तान को हड़काया, हक्कानी बोला- कीमत चुकानी पड़ेगी





