शेखपुरा, 29 अप्रैल . बिहार के शेखपुरा जिला स्थित सुंदर सिंह महाविद्यालय में ‘भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन’ के बैनर तले मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में परशुराम भक्तों की भागीदारी रही.
आयोजन में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, झारखंड के सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी समेत कई प्रमुख नेता एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
विजय सिन्हा ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्श आज भी समाज को संगठित करने और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने लोगों से संगठित होने का आह्वान किया.
आशुतोष कुमार ने कहा, “अब समय त्याग का नहीं, प्रहार का है. हमें अपने अधिकारों के लिए जागरूक और सशक्त होना होगा. धर्मियों के लिए हमें राम बनना है, लेकिन विधर्मियों के लिए परशुराम बनना आवश्यक है.”
उन्होंने केंद्र सरकार से इजरायल जैसे देशों की तर्ज पर राष्ट्रवादी नागरिकों को आत्मरक्षा हेतु हथियार रखने की अनुमति देने की मांग की. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए केवल शास्त्र नहीं, शस्त्र की भी पूजा होनी चाहिए. उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र में वोट की ताकत को समझने और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया.
कालीचरण सिंह ने कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अपनी ताकत का अहसास कराना होगा.
उदय शंकर सिंह ने कहा कि यदि हम भगवान परशुराम का अनुसरण करें, तो समाज को सशक्त और समृद्ध बनाया जा सकता है.
इससे पहले शेखपुरा के श्रीकृष्ण सिंह चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संगठन कार्यकर्ता और परशुराम अनुयायी शामिल हुए. यह शोभायात्रा गंगटी मोड़, कुटौत, कुसेढ़ी होते हुए महाविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा में तब्दील हो गई.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, मनोज सिंह, गौरव सिंह, रितेश कुमार, अंशु कुमार, अभिषेक भी शामिल रहे.
–
एमएनपी/एबीएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
ED Raids Ansal Group Offices Across Seven Locations Over ₹600 Crore Fund Diversion Allegations
Bijli Bill Mafi Yojana: केवल इन परिवारों का होगा बिजली बिल माफ, देखें सरकार की नई लिस्ट 〥
ADG ने रेंज अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी, अवैध खनन में पुलिस की संलिप्तता पाई गई तो होगी कड़ी कार्रवाई
हिमाचल में 4 घंटे में पैराग्लाइडिंग करते समय लोगों की मौत, पायलट घायल, हवा में टकराए पैराग्लाइडर 〥
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का किया पुनर्गठन, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बने अध्यक्ष..