बेंगलुरु, 17 अप्रैल . कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और कांग्रेस नेता सलीम अहमद ने गुरुवार को भाजपा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर राजनीति की जा रही है.
सलीम अहमद ने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें जन आक्रोश यात्रा नहीं, पश्चाताप यात्रा करनी चाहिए. ये लोग लगातार लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने जनता से किए पांचों गारंटी वादे पूरे किए हैं और भाजपा को यही बात परेशान कर रही है. नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि 12 साल से जो नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, वह झूठ पर झूठ बोल रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं. हर चीज महंगी हो गई है.
उन्होंने सवाल उठाया कि जब कर्नाटक के साथ अन्याय हुआ, तब केंद्र सरकार के पांच मंत्री और राज्य के 19 भाजपा सांसद क्या कर रहे थे?
सलीम अहमद ने आगे कहा कि उनकी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है और भाजपा की झूठी राजनीति के खिलाफ कांग्रेस आगे भी संघर्ष करेगी. हम डरने वाले नहीं हैं. ईडी के जरिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.
कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति को भेजे गए आरक्षण विधेयक पर भी भाजपा की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा इस बिल को मुस्लिम आरक्षण बिल बताकर लोगों को भटकाने की कोशिश कर रही है. यह सिर्फ मुस्लिम आरक्षण बिल नहीं है, यह गरीबों, पिछड़ों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अल्पसंख्यकों में शामिल सभी कमजोर वर्गों के लिए है. भाजपा जानबूझकर इसे सिर्फ मुस्लिमों से जोड़ रही है ताकि राजनीतिक लाभ ले सके. हम इनकी राजनीति को समझते हैं और उसका मुकाबला करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कमजोर और वंचित वर्गों को ताकत देने के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का डटकर सामना करेगी.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Nuclear Engineer Course Salary: क्या 'परमाणु बम' बनाने की भी पढ़ाई होती है? क्या होता है न्यूक्लियर इंजीनियरिंग कोर्स
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं