बीजिंग, 8 अक्टूबर . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य एवं विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून के साथ फोन पर बातचीत की.
वांग यी ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया न केवल महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं बल्कि घनिष्ठ सहयोगी साझेदार भी हैं. चीन सदैव दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को महत्व देता है और आपसी विश्वास को बढ़ाने, हस्तक्षेपों को दूर करने, सहयोग को गहराने तथा पारस्परिक सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार है, ताकि दोनों देश मिलकर क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि में समान योगदान दे सकें.
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि चीन और दक्षिण कोरिया इस वर्ष और अगले वर्ष लगातार एपेक आर्थिक नेताओं की बैठक की मेजबानी करेंगे.
वांग यी के अनुसार, दोनों पक्षों को चाहिए कि वे एक-दूसरे को समर्थन दें, विभिन्न पक्षों के बीच व्यापक आम सहमति स्थापित करें, एकजुटता और सहयोग को मजबूत करें, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रणाली को संरक्षित रखें, बहुपक्षवाद की अवधारणा पर कायम रहें, एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं और एशिया-प्रशांत समुदाय के निर्माण के लिए ठोस प्रयास करें.
उधर, चो ह्यून ने कहा कि दक्षिण कोरिया चीन के साथ संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है और इन संबंधों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगा.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि एपेक आर्थिक नेताओं की बैठक की मेजबानी के अवसर पर दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा और द्विपक्षीय सहयोग और अधिक गहरा होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
वैशाली में एक वकील के घर पर NIA ने छापा मारा है। यह छापा AK-47 मिलने के मामले से जुड़ा है। NIA ने वहां से हथियार और पैसे जब्त किए हैं। NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी। यह एजेंसी देश की सुरक्षा से जुड़े बड़े मामलों की जांच करती है। वकील के घर से कई तरह के हथियार मिले हैं। साथ ही, भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है। यह मामला काफी गंभीर है। NIA इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। NIA की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस घटना के बारे में जानना चाहते हैं। NIA ने अभी तक इस मामले में और कोई जानकारी नहीं दी है। आगे की जांच जारी है।
Google के फोल्डेबल फोन की बिक्री भारत में शुरू, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा प्रीमियम फोन
पेट निकलने का ना करें इंतजार, पतले दिखने वाले लोग अंदर से हो सकते हैं मोटे, 1 लक्षण दिखते ही भागने लगें
न्यायिक सेवा और वकील के रूप में सात साल का है अनुभव तो जिला जज के लिए कर सकते हैं अप्लाई... सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Lucky zodiac signs: गुरुवार को रेवती नक्षत्र का प्रभाव; जानें शुभ मुहूर्त, इन राशियों पर होगी बृहस्पति की कृपा