मुंबई, 29 अप्रैल . मशहूर एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ने जापान ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि यह उनके लिए भावनात्मक और यादगार यात्रा रही. वहां की संस्कृति, खाना और अनुभव, सब कुछ उनके दिल में बस गया. उन्होंने अपने ट्रिप की शुरुआत टोक्यो की चहल-पहल भरी सड़कों से की, जहां उन्होंने वहां के पारंपरिक खानों का लुत्फ उठाया.
अमृता ने से बात करते हुए कहा, ”मेरी यह ट्रिप दिल को छू लेने वाला अनुभव रही. मैंने यहां सभी चीजों को गहराई से महसूस किया. यहां साफ-सफाई और लोगों के अनुशासन ने मुझे काफी प्रभावित किया. जापान सच में एक अलग ही दुनिया जैसा लगा.”
उन्होंने आगे कहा, ”हर खाना एक याद बन गया, फूले-फूले पैनकेक, ऐसी मिठाइयां जो काफी हल्की होती थीं. एक बुजुर्ग महिला के कोमल हाथों से किमोनो पहनना… यह एक भावनात्मक और सम्मानजनक अनुभव था, इससे मैंने जापानी संस्कृति को सच में महसूस किया. क्योटो में चाय की चुस्की लेना, सदियों पुराने मंदिरों की सैर करना… यह सब कुछ एक सपने जैसा था.”
अमृता ने बताया कि यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों पर घूमना भावनात्मक अनुभव था. यहां की ऐतिहासिकता, शांति और सुंदरता ने उनके दिल पर एक अमिट छाप छोड़ी. यह इतना सुंदर और खास था कि वह इसे हमेशा याद रखेंगी. खास तौर पर किंकाकू-जी और इट्सुकुशिमा के फ्लोटिंग तोरी गेट की सुंदरता और शांति उनके दिल को छू जाने वाला अनुभव रहा.
बता दें कि किंकाकू-जी को सोने का मंदिर भी कहा जाता है. यह क्योटो में है. वहीं इट्सुकुशिमा समुद्र के बीच खड़ा एक लाल गेट है जो पानी में तैरता हुआ दिखता है.
उन्होंने कहा, ”जापान के लोग काफी अच्छे और आदर देने वाले हैं. वहां के लोग ईमानदार और मददगार हैं. अगर आप कहीं अपना वॉलेट भूल भी जाएं, तो कोई न कोई दौड़कर आपको वापस देने आएगा. सुरक्षा, भरोसा और शालीनता, यही सब चीजें मुझे काफी पसंद आईं. जापान मेरे लिए सिर्फ एक देश नहीं है, बल्कि एक एहसास, जहां मैं बार-बार आना चाहूंगी.”
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अवैध मदरसों में होते हैं असंवैधानिक काम, जिसका परिणाम पहलगाम जैसा आतंकी हमला : संजय निषाद
केदारनाथ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग सतर्क, वाहनों की सघन जांच जारी
अक्षय तृतीया की शाम पृथ्वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा
भारत करेगा बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के मुकाबले भारत की सैन्य क्षमता ज्यादा मजबूत : धर्मेंद्र लोधी
पाकिस्तान में 'महातबाही' लाने का प्लान रेडी, भारत के इस कदम से निकल जाएगी चीख, टूट जाएगी कमर