Mumbai , 14 अगस्त . उत्तर प्रदेश के मथुरा में ठाकुर जी की पोशाक विवाद पर सियासत तेज हो गई है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं की पोशाकें केवल हिंदुओं द्वारा ही बनाई जानी चाहिए.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने से बातचीत के दौरान कहा कि हिंदू धर्म में मूर्ति पूजा आस्था और परंपरा का हिस्सा है. जो लोग मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते, वे हमारे देवी-देवताओं, भगवानों, आचार-विचार और अनुष्ठानों को केवल व्यापार के रूप में देख सकते हैं, जो सही नहीं है. उनका मानना है कि हिंदू देवी-देवताओं की पोशाकें केवल हिंदुओं द्वारा ही बनाई जानी चाहिए, क्योंकि उनके पास इसके प्रति श्रद्धा और धार्मिक भावना होती है. यह काम केवल व्यवसायिक दृष्टि से नहीं, बल्कि आस्था और सम्मान के साथ होना चाहिए.
श्रीराज नायर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वे बचकानी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. विनायक दामोदर सावरकर के प्रति पूरे देश, विशेषकर महाराष्ट्र में गहरी श्रद्धा है. ऐसे में राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी करना निंदनीय है. मामला कोर्ट में गया, लेकिन यह डर का नहीं बल्कि पब्लिसिटी का हथकंडा है. श्रीराज नायर ने कहा कि राहुल को पूरे देश से वीर सावरकर के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी के लिए क्षमा मांगनी चाहिए, क्योंकि इससे राष्ट्रभावनाएं आहत हुई हैं.
नायर ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ और यह सभी के लिए हर्षोल्लास का दिन है. सदियों की गुलामी के बाद मिली स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में सभी को अपने-अपने परिसर में तिरंगा लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में भी तिरंगा फहराना चाहिए और मस्जिद कमेटियों को इस पर विचार करना चाहिए. इसमें किसी के सर्टिफिकेट की बात नहीं, बल्कि पूरे देश में तिरंगा लहराना देश के गौरव, स्वाभिमान और अभिमान का प्रतीक है, जिसे हर नागरिक को सम्मानपूर्वक निभाना चाहिए.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस आज, लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन
3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए कीˈ 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री पतिˈ भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
दरगाह के पीर ने बेटा होने का झांसा देकर, महिला के इस अंग में ठोक दी इंच लंबी कील