New Delhi, 10 अगस्त . दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने Sunday को कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा किया और जल निकासी की समस्याओं का आकलन किया. प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही थी, सीपी के आउटर सर्कल का सिर्फ 100 मीटर का हिस्सा जलमग्न था. एक पंप पहले ही लगा था और अब दूसरा लगाने का आदेश दे दिया है.
मंत्री प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में जल निकासी प्रणाली 100 साल पुरानी है और ब्रिटिश काल की बनाई हुई बैरल प्रणाली पर आधारित है. यह बैरल पंचकुइयां रोड से होकर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाती है. लेकिन बाद में जब नई बिल्डिंग्स बनीं, तो पाइप का साइज घटा दिया गया, जिससे जल निकासी प्रभावित हो रही है.” उन्होंने बताया कि फिलहाल एक पंप लगाया गया है और दूसरा पंप भी लगाया जा रहा है ताकि पानी की निकासी ठीक से हो सके.
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली में जलभराव वाले 34 स्थानों की पहचान की थी, जैसे कि मिंटो ब्रिज, मूलचंद और आईटीआईओ. मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि इस साल इन जगहों पर अपेक्षाकृत कम जलभराव हुआ है.
उन्होंने कहा, “जहां भी सोशल मीडिया या मीडिया के जरिए हमें जलभराव की सूचना मिल रही है, अधिकारी तुरंत मौके पर जाकर समस्या का समाधान कर रहे हैं. हम एक-एक पॉइंट पर काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में दिल्ली को जलभराव से पूरी तरह मुक्त किया जाए.”
दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत और सीवर में गिरने से बच्चे की मौत की घटना पर प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी. प्रवेश वर्मा ने कहा कि हाल की बारिश के दौरान दिल्ली में 8 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इनमें से एक ढाई साल के बच्चे की सीवर में गिरने से मौत हो गई, जो बेहद दुखद है. बाकी मामलों में दीवार गिरने जैसे अन्य कारण शामिल हैं.
–
डीसीएच/
The post दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सीपी आउटर सर्कल में जलभराव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया appeared first on indias news.
You may also like
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस
दिल्ली में रेनकोट गैंग की एंट्री… रक्षाबंधन वाले दिन 50 लाख की चोरी को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई वारदात!
सड़क दुर्घटना में मां -बेटी की मौत
प्रजापति विश्वविद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूर्व कार्यक्रम आयोजित
ठाणे वर्षा मैराथन पुरुष वर्ग में धर्मेंद्र और महिला वर्ग में रवीना गायकवाड़ विजेता