आगरा, 13 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने Monday को दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए माहौल ठीक नहीं है. यहां महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं. उनके साथ कब क्या घटना घट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता.
उनका यह बयान पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी की उस सलाह के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को रात में बाहर जाने से परहेज करने की बात कही थी.
पश्चिम बंगाल की Chief Minister के बयान पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने कहा कि ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में एक आदेश जारी कर देना चाहिए कि कोई महिला घर से बाहर न निकले और कोई बच्ची स्कूल न जाए.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इतना अराजकता का माहौल है कि कभी महिला और छात्राओं के साथ घृणित घटना घट जाती है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की Government है. यहां किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई किसी बहन-बेटी की ओर आंख उठाकर देख सके. उन्होंने कहा कि बंगाल की Chief Minister अपनी नाकामी छिपा रही हैं. इन हालातों में उनको तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए.
महिला आयोग का हमेशा प्रयास रहता है कि महिलाओं को कोई दिक्कत न हो. हम महिलाओं के मुद्दों को पूरे जोर-शोर से उठाते हैं और कोशिश करते हैं कि उनको न्याय मिले.
Odisha की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ 10 अक्टूबर को दुर्गापुर स्थित कॉलेज परिसर के बाहर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था. वह अपने पुरुष मित्र के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी.
दुर्गापुर बलात्कार मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शेख रेयाजुद्दीन, अपू बाउरी और फिरदौस शेख के रूप में हुई है. इसके अलावा, Monday सुबह एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
Police के अनुसार छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ डिनर के लिए परिसर से निकली थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और उन पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे.
–
एमएस/वीसी
You may also like
75 हजार दीपकों से जगमग होगा श्यामनाथ तीर्थ कुंड-नेहा अवस्थी
मप्र के रतलाम में मिला दुर्लभ जीव पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मिस्र के राष्ट्रपति सिसी से की मुलाकात
उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन
'विकसित भारत' का निर्माण प्रतिभाशाली स्कूली छात्रों के कंधों पर होगा : धर्मेंद्र प्रधान