रांची, 20 मई . पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) का सचिव और संयुक्त सचिव चुना गया है.
तिवारी और नदीम दोनों ने 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. 35 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिवारी ने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए भारत के लिए तीन वनडे खेले. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर नदीम ने 2019 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ डेब्यू के बाद भारत के लिए दो टेस्ट खेले.
तिवारी ने फरवरी 2024 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने 17 साल तक झारखंड का प्रतिनिधित्व किया और सभी प्रारूपों में 88 बार टीम की कप्तानी की. इसके अलावा वे चार आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए भी खेले. नदीम ने भी मार्च 2024 में क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने 2004-05 में मात्र 15 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था.
जेएससीए की नई कार्यकारिणी के चुनाव में तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एसबी सिंह को 438-194 के बड़े अंतर से हराया. वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए नदीम ने भी 409-199 के स्कोर से राजकुमार शर्मा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की.
–
आरआर/
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प करने वाले हैं 100 बिलियन डॉलर की लागत वाली 'गोल्डन डोम' से संबधित घोषणाएं, जानें क्या है खास...
चीन में पर्यटन उद्योग का तेजी से विकास, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में नई ऊर्जा
पहली बार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जा रहा है विदेश, यह प्रणाली का हिस्सा : चिराग पासवान
भारत का सबसे हॉन्टेड प्लेस होने के बाद भी भानगढ़ में हो चुकी है इन फिल्मों और शोज़ की शूटिंग, एक तो बिलकुल सच्ची घटना पर आधारित
इस IPO पर पहले ही दिन टूट पड़े निवेशक, मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, GMP ने लगाई छलांग, चेक करें डिटेल्स