ढाका, 31 जुलाई . बांग्लादेश की आवामी लीग ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में देशभर की जेलों में कैदियों पर “अत्याचार और हत्या” की कड़ी आलोचना की है. पार्टी ने आरोप लगाया कि यूनुस सरकार ‘राज्य मशीनरी का पूरा इस्तेमाल’ करते हुए जेल की चारदीवारी के भीतर ‘पूर्व-नियोजित हत्याएं’ कर रही है.
आवामी लीग ने आरोप लगाए, “पार्टी सदस्य यूसुफ अली मियां को जेल के अंदर निर्दयता से मार डाला गया. यह यूनुस और उसके समर्थकों की सीरियल किलर जैसी मानसिकता का भयावह प्रमाण है.”
यूनुस सरकार की आलोचना करते हुए पार्टी ने कहा, “गैरकानूनी, हत्यारे और फासीवादी यूनुस गुट ने बांग्लादेश को एक ‘मृत्यु भूमि’ में बदल दिया है. देशभर में लोगों को अंधाधुंध मारा जा रहा है. अगर कोई पीड़ित आवामी लीग का कार्यकर्ता या नेता हो, तो उसके साथ क्रूरता की कोई सीमा नहीं रहती.”
पार्टी ने कहा, “इस शासन के लिए, आवामी लीग सदस्यों की मौत मानो एक तरह का विकृत आनंद देती है. ऐसा लगता है जैसे सरकार ने उन्हें मारने का लाइसेंस दे रखा है.” पार्टी ने चिंता जताते हुए कहा कि “कोई भी गुहार, विरोध या अपील इस उग्रवादी-आतंकी गिरोह को उनके हत्यारे रास्ते से रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है.”
इससे पहले भी आवामी लीग ने आरोप लगाया कि मुहम्मद यूनुस के शासन में पार्टी कार्यकर्ताओं को देश की कई जेलों में निशाना बनाकर मारा जा रहा है.
पार्टी ने कहा, “देशभर की अलग-अलग जेलों में बांग्लादेश आवामी लीग के कार्यकर्ताओं की रहस्यमय मौतों और क्रूर दमन की एक श्रृंखला ने आक्रोश और चिंताओं को जन्म दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों और अधिकार समूहों का कहना है कि ये कोई अलग-थलग घटनाएं नहीं हैं, बल्कि यूनुस-समर्थित एक गुप्त सत्ता द्वारा संचालित एक सुनियोजित अभियान का हिस्सा हैं. इसका उद्देश्य भय और यातना के जरिए प्रो-लिबरेशन (मुक्ति संग्राम समर्थक) राजनीति की रीढ़ को तोड़ना है.”
आवामी लीग के अनुसार, चश्मदीदों और लीक हुई रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि हुई है कि कार्यकर्ताओं को चिकित्सकीय लापरवाही और इलाज से जानबूझकर वंचित करना, जबरन जहर देना या रासायनिक रूप से हृदयाघात कराना, एकांत कारावास और शारीरिक यातनाएं दी गईं.
एक बयान में आवामी लीग ने मुहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद से पार्टी के कम से कम 24 सदस्यों की हिरासत में मौत का दावा किया.
–
डीसीएच/
The post बांग्लादेश: जेलों में ‘हत्याओं’ पर आवामी लीग ने यूनुस सरकार की निंदा की appeared first on indias news.
You may also like
खाली पेट खाने से बचें: ये 5 चीजें आपकी सेहत को कर सकती हैं नुकसान
बिहार शिक्षक बहाली में यूं ही नहीं मिलेगा डोमिसाइल, ये दो सर्टिफिकेट नहीं तो फायदा भी नहीं, जानिए
आज इन 6 राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क, ग्रहों की चाल से छिन सकती हैं खुशियां और बिगड़ सकते हैं काम
आज का मौसम 06 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR और यूपी में बढ़ेगी उमस, उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट
'राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, तेजस्वी को चुल्लू भर पानी', मोदी के मंत्री ने तो 'रगड़' दिया!