उज्जैन, 15 अक्टूबर . Madhya Pradesh Government में कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही है. उन्होंने उज्जैन में भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में Prime Minister Narendra Modi के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत ‘वोकल फॉर लोकल’ को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति बताई. यह तीन माह का अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा.
मंत्री कश्यप ने कहा कि अभियान का लक्ष्य उपभोक्ता जागरण, व्यापारियों में स्वदेशी भावना का विकास और स्वदेशी निर्माण को बढ़ाना है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह ‘त्रिवेणी’ अभियान को जन आंदोलन बनाएगी और इसे गांव-गांव तक ले जाया जाएगा.
उन्होंने जोर दिया कि यह जनजागरण छोटे व्यापारी से लेकर बड़े उद्यमी तक हर स्तर पर पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी और Chief Minister मोहन यादव के नेतृत्व में Madhya Pradesh 2047 में विकसित India की परिकल्पना में अपना योगदान देगा और युवाओं का भविष्य स्वर्णिम बनाएगा.
कश्यप ने कहा कि भाजपा हमेशा सकारात्मक स्तरों पर काम करती है. स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक सब्सिडी और GST जैसे सुधार किए गए हैं. उन्होंने आह्वान किया कि उपभोक्ताओं को स्वदेशी के उपयोग के लिए प्रेरित होना चाहिए, क्योंकि जनभावनाओं के बिना कोई भी आंदोलन सफल नहीं हो सकता.
बता दें कि Prime Minister मोदी लगातार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. केंद्र की मोदी Government का उद्देश्य है कि देश के छोटे-छोटे शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प साकार हो सके.
Prime Minister मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश दिया और देशवासियों से ‘स्वदेशी’ वस्तुएं अपनाने का आग्रह किया. उनकी अपील पर भाजपा नेताओं का कहना है कि इससे जहां नए रोजगार का सृजन होगा, वहीं India मजबूत होगा व ‘विकसित राष्ट्र’ का संकल्प भी साकार होगा.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
Diwali Special- धनतेरस पर भूलकर भी ना करें ये काम, मॉ लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
Entertainment News- हॉलीवुड स्टार्स जो नहीं करते हैं सोशल मीडिया का यूज, जानिए इनके बारे में
काेरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल का निधन, कोरबा में शोक की लहर
GST 2.0 और त्योहारी सीजन का असर! सितंबर में बढ़ी गाड़ियों की डिमांड SIAM रिपोर्ट
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर लाल साड़ी में साझा की नई तस्वीरें