अमृतसर, 5 अक्टूबर . पंजाब Police की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सीमा पार से हथियार और नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस मामले में तारणतारन के दो निवासियों-गुरजंत सिंह और गुरवेल सिंह को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन और 5 आधुनिक पिस्टल बरामद की गई हैं.
Police के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों ने Pakistan स्थित तस्कर के निर्देशों पर काम करते हुए पंजाब में तस्करी करने की कोशिश की. बरामद किए गए हथियारों को पंजाब के अपराधियों और गैंगस्टरों को सप्लाई किया जाना था, जिससे यहां की आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता.
पंजाब Police के सोशल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एसएसओसी) अमृतसर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पंजाब Police ने इस सफल ऑपरेशन के बाद नशा-आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. Police ने कहा है कि राज्य में ऐसे अपराधी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए वह लगातार काम कर रही है.
पंजाब के Police महानिदेशक (डीजीपी) ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट्स के आधार पर की गई है और इससे नशा तस्करी और हथियारबंद अपराधियों के नेटवर्क को झटका लगा है.
Police ने आम जनता से भी अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत Police को दें ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके.
पंजाब Police का यह कदम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को सुरक्षित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है. जांच एजेंसियां इस बात का भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन हैं और उनकी भूमिका क्या रही है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी, भारत ने बनाए 50 ओवर में 247 रन
Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 248 रनों का लक्ष्य, एक भी खिलाड़ी नहीं जड़ पाई पचास
'आई लव मोहम्मद' कहना कोई गुनाह नहीं, हर मुसलमान का हक: एसटी हसन
विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप : चीन के वांग हाओ ने पुरुषों के 60 किग्रा स्नैच और कुल में स्वर्ण पदक जीता
पत्नी ने प्रेमिका बन पति को फंसाया` प्रेम जाल में, फिर डेट पर बुलाकर सहेलियों संग कर दी पिटाई