New Delhi, 2 अक्टूबर . देशभर में विजयादशमी का पर्व पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया. रामलीला मैदानों और सार्वजनिक स्थलों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन कर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया. लाखों श्रद्धालु इस पर्व के गवाह बने और आतिशबाजी से पूरा माहौल उत्सवमय हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दशहरे के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश के कारण रावण दहन में दिक्कतें आईं. बावजूद इसके वसंत कुंज के मसूदपुर डेरी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया.
आयोजकों ने कहा कि इस परंपरा के जरिए हर साल यह संदेश दिया जाता है कि अंत में बुराई का अंत और अच्छाई की विजय होती है.
हरिद्वार के सेक्टर-4 रामलीला ग्राउंड में रावण दहन से पहले हजारों की भीड़ उमड़ी. इस मेले में आसपास के क्षेत्रों से करीब 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे. जयकारों और ढोल-नगाड़ों के बीच रावण दहन हुआ और श्रद्धालु पर्व के साक्षी बने.
विजयादशमी पर नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में पारंपरिक रावण दहन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. Union Minister नितिन गडकरी ने अपने हाथों से रावण का पुतला दहन किया. इस दौरान रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों को जलाकर समाज में अच्छाई की विजय और राष्ट्रहित में एकजुटता का संदेश दिया गया.
मराठों की चौथी राजधानी कहे जाने वाले सतारा में पारंपरिक विजयादशमी समारोह बड़े उत्साह और शुभ वातावरण में संपन्न हुआ. समारोह की शुरुआत सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले ने जल मंदिर में भवानी तलवार की पूजा से की. इसके बाद Police विभाग ने भवानी तलवार का राजकीय सम्मान किया और परंपरागत रावण दहन संपन्न हुआ.
Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दशहरे पर 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार, एसपी अमित कुमार तोलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
इसी तरह, Bhopal के टीटी नगर दशहरा मैदान में अच्छाई की जीत का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया. यहां रावण दहन के साथ आतिशबाजी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वाराणसी के मलदहिया में भी रावण का पुतला जलाया गया. लोगों ने आतिशबाजी और धार्मिक उत्साह के साथ दशहरा पर्व मनाया.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
मंदिर की तरह सजाया गया 'हेडगेवार भवन', जनपद में हुई शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत
धर्म की विजय और मर्यादा का सम्मान ही सनातन संस्कृति का शाश्वत संदेश : रेखा गुप्ता
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा दशहरा का पर्व, रावण का पुतला दहन कर लोगों ने मनाई खुशियां
शिकार की तलाश में घूम रहा गुलदार कुएं में गिरा
ज़ुबीन गार्ग की मौत: चार गिरफ्तार, जांच में तेजी